Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पूरी दुनिया दीवानी है। वह मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से हुनर तो दिखाते ही हैं वहीं मैदान के बाहर भी उनका जलवा कम नहीं है। दिल्ली और गुड़गांव के अलावा अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने मुंबई में भी अपना रेस्टोरेंट का बिजनेस स्टार्ट कर दिया है। खास बात यह है कि मुंबई में उनका रेस्टोरेंट किशोर कुमार के बंगले में खोला गया है।
Virat Kohli ने खरीदा किशोर कुमार का बंगला
दिवंगत गायक किशोर कुमार गौरी कुंज में रहते थे। अब उनका ये बंगला विराट कोहली (Virat Kohli) के वन8 कम्यून रेस्टोरेंट के नाम से जाना जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने इस साल की शुरुआत में अलीबाग में 8 एकड़ जमीन के लिए करीब 19.24 करोड़ रुपये खर्च किए थे। ये रेस्टोरेंट पूरी तरह से तैयार हो गया है। विराट ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए फैंस को अपने इस शानदार रेस्टोरेंट की झलक दिखाई।
किशोर कुमार के बंगले को Virat Kohli ने बनाया रेस्टोरेंट
बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने किशोर कुमार (Kishor Kumar) का बंगला 5 साल के लिए किराए पर लिया था। जिसे अब रेस्टोरेंट में तब्दील किया जा चुका है। वन8 कम्यून यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कोहली को एंकर मनीष पॉल के साथ रेस्टोरेंट का टूर करते देखा जा सकता है। क्रिकेटर ने अपने नए वेंचर के बारे में सोशल मीडिया पर भी फैंस को जानकारी दी है। कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर रील वीडियो के साथ लिखा, ‘कुछ मस्ती, हंसी और ढेर सारी बातें! वहीं वेन्यू च्वाइस के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा कि वह किशोर कुमार के बहुत बड़े फैन हैं।’ उन्होंने किशोर कुमार के पॉपुलर सॉन्ग “मेरे महबूब कयामत होगी” की चंद लाइने भी गाकर सुनाई।
क्रिकेटर के साथ बिजनेसमैन भी हैं Virat Kohli
विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस रेस्टोरेंट के रह एक कोने को कॉफी रॉयल टच दिया है। इस रेस्टोरेंट में विराट की 18 नंबर की जर्सी को भी देखा जा सकता है। बता दें विराट का ये बेहतरीन रेस्टोरेंट मुंबई के जुहू में स्थित है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब कोहली ने हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में अपना कदम बढ़ाया है क्योंकि वह इसी नाम के रेस्टोरेंट की सीरीज के वे पहले से मालिक हैं। इस सीरीज के दिल्ली, कोलकाता और पुणे में भी आउटलेट हैं। क्रिकेटर के कुछ अन्य बिजनेस भी हैं, जिनमें कपड़े, परफ्यूम और जूते आदि शामिल हैं।