शादी के 4 साल तक नहीं बनाए संबंध, कमरे में सोने लगी ननद, टटोला तो निकला हिजडा …

शादी के 4 साल तक नहीं बनाए संबंध, कमरे में सोने लगी ननद, टटोला तो निकला हिजडा …

ग्वालियर: अब तक आपने महिला थाने में दहेज प्रताड़ना, पति के मारपीट, नशेड़ी पति और सास-ससुर के अत्याचार जैसे कई मामले सुने होंगे। अब हाल ही में इस थाने में एक महिला द्वारा ऐसी शिकायत की गई है, जिसे सुनकर सभी दंग रह गए। महिला का कहना है कि उसका पति किन्नरों की तरह तैयार होकर बाजार में पैसे मांगता है। ये सच्चाई सामने आने के बाद से ही पति ने उसे मारना पीटना और ज्यादा कर दिया है।

2020 में हुई थी महिला की शादी
पड़ाव स्थित महिला थाने में आई शिकायत के अनुसार ग्वालियर की ही रहवासी एक महिला ने थाने में शिकायत की है। उसने बताया कि उसकी शादी साल 2020 में ग्वालियर के ही एक परिवार में हुई थी। शादी बड़ी धूमधाम से की गई थी। इस शादी में युवती के परिवार ने लड़के वालों को 12 लाख रुपए के आभूषण और शादी का पूरा सामान दिया था। शादी के बाद जब वह अपने ससुराल पहुंची तो पति ने कहा कि अभी वह तैयार नहीं है। मेरा इलाज चल रहा है। इसलिए उनके बीच कुछ नहीं हुआ। नवविवाहिता ने भी पति की बात मान ली और अलग रहने लगी।

शादी के बाद बदल गया सबका व्यवहार
विवाहिता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही उसके ससुराल वालों का बिहेवियर पूरी तरह बदल गया। छोटी छोटी बातों पर विवाद होने लगा। कई बार उसे खाना तक नहीं दिया जाता था। इतना ही नहीं, महिला के साथ कई बार मारपीट भी की गई, जिसका विरोध करने पर पति ने भी उसके साथ मारपीट की। जब वह बीमार हो गई तो उसे उसके मायके छोड़ दिया जाता। फिर भी वह अपनी गृहस्थी को बचाने का हर संभव प्रयास करती रही लेकिन रिश्ते बिगड़ते ही चले गए।

कमरे में सोने लगी ननद
महिला ने बताया कि पति के साथ न रहने पर जब वह विरोध करने लगी तो उसके कमरे पर उसकी ननद ने कब्जा कर लिया। वह भी उस कमरे में आकर सोने लगी। इन सब से भी जब ससुरालजनों के आगे वह नहीं टूटी तो ससुराल वालों ने 2 लाख रुपए और स्कूटर की मांग की। आखिरकार 2023 में दहेज की मांग करते हुए उसे घर से निकाल दिया गया।

आंखों से देखी सच्चाई
महिला का आरोप है कि एक दिन जब वह बाजार कुछ खरीदारी करने गई थी। तो उसने अपने पति को एक ऐसे रूप में देखा जिसकी कल्पना कभी कोई पत्नी नहीं कर सकती। महिला का कहना है कि उसका पति महिलाओं के भेष में, उन्हीं की तरह आभूषण आदि पहनकर किन्नरों के साथ में था। इस बात को लेकर दोनों के बीच जब विवाद हुआ तो पति का कहना था कि वह इवेंट का काम करता है तो कई बार उसे उस तरह का भेष भी रखना पड़ता है। फिलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी पड़ताल शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *