
Chhath Puja Upay: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा 25 अक्टूबर यानी कल से शुरू हो रहा है. ये महापर्व चार दिनों तक चलेगा. छठ महापर्व के दौरान सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है. छठ के महापर्व के दौरान सूर्य देव और छठी मैया की पूजा के साथ ही कुछ उपाय भी किए जाते हैं. मान्यता है कि छठ पूजा के दौरान किए गए उपायों से संतान के जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
इन उपायों को करने से संतान के जीवन से सभी दूर होती हैं. साथ ही संतान का जीवन संतुलित होता है. उनको करियर के साथ-साथ हर क्षेत्र में तरक्की मिलती है. संतान को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. ऐसे में आइए इन उपायों के बारे में जान लेते हैं.
छठ पूजा 2025 (Chhath Puja 2025 Date)
इस बार छठ पूजा की शुरुआत 25 अक्टूबर को हो रही है. ये महापर्व 28 अक्टूबर तक चलेगा. पहले दिन कल नहाय-खाय होगा. दूसरे दिन 26 तारीख को खरना होगा. तीसरे दिन 27 तारीख को शाम के समय डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. चौथे दिन 28 अक्टूबर को इस महापर्व के अंतिम दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके बाद छठ पूजा का समापन हो जाएगा.
छठ पूजा पर करें ये तीन उपाय (Chhath Puja Upay)
छठ पूजा के महापर्व के दूसरे दिन गुड़ और कच्चे चावल बहते जल में प्रवाहित करें. मान्यताओं के अनुसार, इस उपाय को करने से संतान की आयु लंबी होती है. साथ ही उसका जीवन खुशहाल होता है.
छठ पूजा के महापर्व के खरना वाले दिन सुबह के समय पूर्व दिशा में मुंह करके कुश के आसन पर सूर्य देव की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें. इसके बाद पूजन करें. साथ ही सूर्य देव को लाल फूल और गुड़ चढ़ाएं. इस उपाय को करने से संतान के जीवन में सफलता सुनिश्चित होती है.
जिस जगह पर छठ करें, वहां पूर्व दिशा की और मुंह रखें. साथ ही रुद्राक्ष की माला लेकर सूर्य देव के मंत्र ‘ऊँ सूर्याय नमः’ का 108 बार जाप करें और सूर्य देव से संतान की सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें. इस उपाय को करने संतान के जीवन से दुख दूर होते हैं.