Driving License से जुड़े नियमों में सरकार ने किया बदलाव, RTO ऑफिस जाने से पहले जान लें…..

ड्राइविंग लाइसेंस एक ऐसा इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट हैं जिसकी जरूरत हर एक वाहन चालक को जरूर पड़ती है। ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए टेस्ट देना होता है कि वाहन चालक को बाइक या गाड़ी चलानी आती है या नहीं। हाल ही में DL से जुड़े नियमों में सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। अगर आप भी DL बनाने की सोच रहे हैं तो  RTO ऑफिस जाने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। 

Driving License से जुड़े नियमों में सरकार ने किया बदलाव, RTO ऑफिस जाने से पहले जान लें 

चाहे बाइक, गाड़ी या किसी भी तरह का अन्य वाहन हो उसे चलाने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना बहुत जरूरी है। अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो भारी जुर्माने के साथ जेल भी हो सकती है। वैसे ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License  latest update) बनवाने के लिए भी हर देश ने अलग-अलग पैमाने सेट किए हुए हैं। आज हम आपको ऐसे ही नियम की जानकारी देने वाले हैं जो 1 जून से लागू हो गया था। अब नया नियम आया है तो पूरा प्रोसेस भी नया होने वाला है। ये नियम कुछ लोगों के लिए आसान भी होने वाला है तो कुछ के लिए मुश्किल भी।

नए नियम (Driving License new rule) ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा था क्योंकि अब एप्लीकेंट को RTO जाकर लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं करना होगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इसके लिए बिल्कुल अलग नियम सेट कर दिए गए हैं। आप भी इन्हीं नियमों का पालन कर सकते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज हम आपको इस पूरे प्रोसेस से अवगत करवाने जा रहे हैं। तो चलिये शुरू करते हैं-

RTO जाने की जरूरत नहीं-

ड्राइवर लाइसेंस के प्रोसेस (DL Apply Process) को आसान बनाने के लिए सरकार ने 1 जून 2024 से नियमों में बदलाव कर दिया था। नियमों में बदलाव सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की तरफ से किया गया था। अब एप्लीकेंट प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर (Applicant Private Driving Training Centre) पर जाकर टेस्ट दे सकते हैं। जबकि पहले नियम था कि आपको ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए RTO ही जाना होता था। अब इसमें बदलाव कर दिया गया है।

क्या है जरूरी-

RTO जाने के बाद लोगों को इसके लिए बहुत ज्यादा इंतजार करना होता था। लंबी लाइनों की वजह से बहुत दिनों बाद ही Appointment मिलती थी जो सही साबित नहीं होती थी। प्राइवेट इंस्टीट्यूशन की मदद से टेस्ट और लाइसेंस एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे। इन सभी दस्तावेजों के आधार पर ही अब लोगों को लाइसेंस जारी किया जाएगा। ये कई लिहाज से बहुत मायने भी रखता है।

कहां से करें अप्लाई-

ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए आपको https://parivahan.gov.in/ पर जाना होगा। इसके अलावा खुद भी RTO जाकर आप अप्लाई कर सकते हो। फीस भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अलग-अलग है। ये फीस लाइसेंस के प्रकार पर निर्भर करती है। ड्राइविंग स्किल और लाइसेंस अप्रूवल के आधार पर ही आपको ये भुगतान करनी होगी। ये अलग-अलग भी हो सकती है।

लाइसेंस फीस-

– लर्नर लाइसेंस (Form 3): Rs 150
– लर्नर लाइसेंस टेस्ट (दोबारा टेस्ट): Rs 50
– ड्राइविंग टेस्ट (दोबारा टेस्ट): Rs 300
– ड्राइविंग लाइसेंस जारी: Rs 200.00
– इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट: Rs 1,000
– अन्य व्हीकल क्लास को लाइसेंस में ऐड करवाने की फीस: Rs 500
– ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू: Rs 200
– लेट रिन्यू: Rs 300 + Rs 1,000 प्रतिवर्ष के हिसाब से भुगतान

लग सकता है जुर्माना-

मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के नियमों का उल्लंघन करना भी काफी भारी पड़ सकता है। इसमें नाबालिग के द्वारा ड्राइविंग करते हुए पकड़े जाने पर 25 हजार रुपए तक का जुर्माना लग सकता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप इसमें हर चीज का काफी ध्यान रखें। ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) तक भी जब्त हो सकता है। इसमें अल्कोहल का सेवन करके गाड़ी चलाने पर किया जा सकता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप हर चीज का बहुत बारीकि से ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *