Technology

DSLR को भी धूल चटाने आया प्रीमियम कैमरे वाला Vivo का ये स्मार्टफोन, 5,400mAh बैटरी के साथ मिलेगा 100W का फास्ट चार्जर भी

Vivo कंपनी ने Iphone जासे लग्जरी स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए कई शानदार और प्रीमियम स्मार्टफोन पेश किए हैं, जिसमें से एक नाम Vivo X100 Pro का भी आता है। कैमरा हो…बैटरी या फिर प्रोसेसर…ये स्मार्टफोन हर एक मामले में महंगे से महंगे स्मार्टफोन को सीधी टक्कर देता है।

हालांकि ये भी जान लें की प्रीमियम और लग्जरी फीचर्स से भरपूर इस स्मार्टफोन की कीमत भी काफी महंगी है। ऐसे में अगर आपके पास 1 लाख रुपए तक का बजट हो…तभी इस स्मार्टफोन के बारे में सोचिएगा। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

Vivo X100 Pro के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले – Vivo X100 Pro में 6.78-इंच का AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 2160 हर्ट्ज़ हाई-फ़्रीक्वेंसी डिमिंग, और 120 हर्ट्ज़ रिफ़्रेश रेट जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।

रियर कैमरा – कैमरे के मामले में ये स्मार्टफोन DSLR को भी टक्कर देने की ताकत रखता है। इसमें आपको फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का 1-इंच Sony IMX989 VCS बायोनिक सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, और 50MP 1/2″ APO टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल हैं। बता दें कि इसमें OIS, 100x तक डिजिटल जूम मैक्रो मोड और V3 इमेजिंग चिप भी है।

फ्रंट कैमरा – Vivo X100 Pro में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है, जो HD क्वालिटी के सेल्फी लेने में भी सक्षम है।

प्रोसेसर – बेहतर और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए Vivo X100 Pro में 4nm फेब्रिकेशन पर बना ऑक्टाकोर Mediatek Dimensity 9300 चिपसेट गिया गया है, जो हैवी गेमिंग को भी स्मूथली हैंडल करता है। वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फ़नटच ओएस 14 पर काम करता है।

बैटरी – लंबे पावर बैकअप के लिए आपको Vivo X100 Pro में 5400mAh की Li-Polymer बैटरी मिल जाती है। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए कंपनी द्वारा इसमें 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी गई है।

कितनी है कीमत?

Vivo X100 Pro एक प्रीमियम स्मार्टफोन है…ना सिर्फ फीचर्स के मामले में बल्कि कीमत के मामले में भी। इस स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा 96,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। हालांकि डिस्काउंट ऑफर, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज का इस्तेमाल करके आप इस स्मार्टफोन को और आसान कीमत पर खरीद सकते हैं।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply