IndiaTechnology

Ducati Monster 30 Anniversario है जबरदस्त जाने इस बाइक के बारे में डिटेल्स

Ducati Monster 30 Anniversario है जबरदस्त जाने इस बाइक के बारे में डिटेल्स

दोस्तों अगर आप Ducati Monster के दीवाने है तो , जरा रुकिए! जी हाँ दोस्तों आपका इंतजार खत्म हुआ! लेजेंड्री Ducati Monster के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए कंपनी ने भारत में खास Ducati Monster 30 Anniversario लॉन्च कर दी है. ये बाइक सिर्फ 500 यूनिट्स की ही लिमिटेड एडिशन है, तो जल्दी सोचिएगा नहीं तो चूक जाएंगे, आइये जानते है इस बाइक के बारे में

डुकाटी मॉन्स्टर 30 एनीवर्सारियो 

ये खास मॉन्स्टर कई चीजों में रेगुलर मॉन्स्टर से अलग है. सबसे पहली चीज तो इसका डिजाइन ही है. इस बाइक पर इटली के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की खास रंगत – लाल, सफेद और हरा – देखने को मिलती है. ये डिजाइन मॉन्स्टर के स्पोर्टी अतीत को याद दिलाता है. साथ ही, गोल्डन रंग के पहिए इस बाइक के लुक को और भी शानदार बनाते हैं.

खास फीचर्स और कलेक्टरों 

Ducati Monster 30 Anniversario में कई खास फीचर्स हैं जो इसे और खास बनाते हैं. इसमें एक स्पेशल TFT डिस्प्ले है, जिसपर 30वीं वर्षगांठ की एनिमेशन चलती है. सीट पर भी 30 साल का खास लोगो कढ़ा हुआ है और हैंडलबार क्लैंप पर सीरियल नंबर भी दिया गया है. इतना ही नहीं, इस बाइक के साथ आपको ऑथेंटिसिटी का सर्टिफिकेट भी मिलता है.

दमदार परफॉर्मेंस  

Ducati Monster 30 Anniversario को रेगुलर मॉन्स्टर से 4 किलो हल्का बनाया गया है. ये कैसे मुमकिन हुआ? दरअसल, कंपनी ने इसमें फोर्ज्ड एल्युमिनियम व्हील्स, लिथियम आयन बैटरी और हल्के Ohlins फ्रंट फोर्क का इस्तेमाल किया है. परफॉर्मेंस के मामले में भी ये कम नहीं है. इसमें 937cc का L-ट्विन इंजन लगा है जो 109.9bhp की पावर और 93Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.

इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स से भरपूर

आधुनिक बाइक की तरह Ducati Monster 30 Anniversario में भी तमाम इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स दिए गए हैं. इसमें तीन राइड मोड्स – वेट, रोड और स्पोर्ट – ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS मिलते हैं.

कीमत

दोस्तों कीमत की बात करे तो इस धांसू बाइक की कीमत 15 लाख के आस पास है , जी हाँ दोस्तों बाइक का लुक और डिज़ाइन काफी जबरदस्त है

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply