एग्जिट पोल हो जाएंगे गलत? देखें झारखंड रिजल्ट को लेकर क्या कह रहा फलोदी सट्टा बाजार?

एग्जिट पोल हो जाएंगे गलत? देखें झारखंड रिजल्ट को लेकर क्या कह रहा फलोदी सट्टा बाजार?

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Result 2024: झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार यानी 23 नवंबर को आएंगे. इसी दिन राजस्थान, यूपी में हुए उपचुनाव के भी रिजल्ट आ रहे हैं. चुनाव नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल ने सबको चौंका दिया. ज्यादातर एग्जिट पोल महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए सरकार बनने की ओर इशारा कर रहे हैं. वहीं फलोदी सट्टा बाजार ने जो अनुमान जताया है, उसने सभी को चौंका दिया है. फलोदी सट्टा बाजार ने झारखंड में इस बार बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने की संभावना जताई है. फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार, झारखंड की कुल 81 सीटों में से एनडीए को 44-46 सीटें मिल सकती हैं. झारखंड के लिए सट्टा बाजार में एनडीए का भाव 40 पैसे है.

झारखंड चुनाव के लिए आए एग्जिट पोल्स में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. वहीं ZEE News के AI Exit Poll में हेमंत सोरेन सरकार की वापसी हो रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान ZEE न्यूज की ZEENIA ने देश के पहले AI Exit Poll को पेश किया था, जो सबसे सटीक रहा था. Axis my india ने भी जेएमएम के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक की सरकार की वापसी दिखाई है. इस एग्जिट पोल में एनडीए को 25 तो वहीं इंडिया ब्लॉक क 53 सीटें मिल सकती हैं. वहीं एग्जिट पोल्स पर सभी दल अपने-अपने हिसाब से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सभी को फाइनल नतीजों का इंतजार है.

बता दें कि झारखंड की कुल 81 विधानसभा सीटों में कुल 67.74% कुल मतदान हुए हैं. पहले चरण की 43 सीटों पर जहां 66.65% प्रतिशत वहीं, दूसरे चरण के 38 सीटों पर 68.95% मतदान हुए हैं.. इस बार झारखंड की किस्मत पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं के हाथों तय हुई है. जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में के 43 में से 37 सीटों पर महिला मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत ज्यादा रहा. वहीं, दूसरे चरण की 38 में से 31 सीटों पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *