बांदा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति की पत्नी अपने 5 बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। इसके बाद गुस्साए पति ने कथित तौर पर घर को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आग बुझाकर घर में अंदर फंसे बच्चों का सुरक्षित निकला। पुलिस ने फायर की टीम की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान घर मे रखा उसका काफी जलकर खाक हो गया। मामला नरैनी कोतवाली क्षेत्र के करतल चौकी क्षेत्र का है।
पीड़ित ने पत्नी के प्रेमी और उसके एक साथी पर आग लगाने का आरोप लगाया है। उधर, मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज का कहना है कि मौके पर आसपास कोई नहीं मिला, लोगों से पूछताछ में भी किसी के आने की बात नहीं बताई गई, पीड़ित की हरकत ऐसी है कि इसने आग लग जाने के बाद खुद से न तो आग बुझाई और तो और फायर और पुलिस टीमों को भी मौके पर आने से मना कर दिया। जब हम मौके पर पहुंचे तो आग विकराल रूप से धू धू कर जल रही थी, ये चारपाई में आराम कर रहा था, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
चौकी इंचार्ज रोशन कुमार गुप्ता ने बताया कि देर रात करीब दो बजे सूचना मिली थी कि ग्राम दाई की बगिया में लल्लू अहिरवार पुत्र श्यामलाल के सड़क के किनारे स्थित घर मे आग लग गयी है। सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित करते हुए मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों, डायल 112 पुलिस बल की मदद से आग पर काबू पाया गया। घर में रहने वाले सभी सुरक्षित है। जांच में पता चला कि किसी ने आग नहीं लगाई है। इसकी पत्नी किसी के साथ लापता है, उसी पर आरोप लगाए हैं, लेकिन रात में लोगों ने बताया कि मौके पर कोई नहीं था, जिसके साथ पत्नी गई वो कही बाहर है। इसी के द्वारा आग लगाने की बात सामने आ रही है।