Facebook पर हुआ प्यार, प्रेमी ने 440 किमी की यात्रा कर पहुंचा प्रेमिका के घर, रचाई शादी, ससुराल में रहा 3 महीने, फिर…

 

मिर्जापुर. इन दिनों सोशल मीडिया प्यार का प्लेटफार्म बन गया है. Facebook पर एक युवक को एक युवती से प्यार हो गया. यूपी के मिर्जापुर के युवक ने 440 किलोमीटर की यात्रा कर झारखंड में जाकर युवती से मंदिर में शादी की. तीन महीने ससुराल में रहने के बाद वापस घर लौटा. चार महीने बाद भी युवक ससुराल नहीं पहुंचा तो युवती युवक के घर पहुंच गई. घंटों घर का दरवाजा नहीं खुलने पर हंगामा किया.

मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के एक युवक का झारखंड की युवती से Facebook पर प्यार हुआ. फिर जीवन भर साथ निभाने का इकरार हुआ तो युवक यहां से 440 किलोमीटर दूर युवती के घर पहुंच गया. वहां मंदिर में शादी की फिर ससुराल में घर जमाई बनकर तीन महीने डेरा डाले रहा. वहां से जब गांव लौट आया तो सब कुछ भुलाकर मोबाइल स्विच आफ कर लिया. बहुत दिनों तक इंतजार के बाद जब धैर्य जवाब दे गया तो युवती शनिवार को दोपहर में पति के घर आ धमकी. उसके आने की भनक लगते ही कथित पति पिछले दरवाजे से भाग निकला जबकि उसके घर वालों ने बाहरी दरवाजा बंद कर लिया. दो घंटे तक पति के घर डटी रहने के बाद झारखंड प्रांत के दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र की युवती महिला संगठन की नेताओं के साथ पुलिस की शरण में पहुंच गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *