Fact Check: सोशल मीडिया पर इस वेबसाइट ने बताई महिंद्रा फाइव डोर लॉन्च डेट गलत! देखें जल्दी

Fact Check 5-Door Mahindra Thar: 5-डोर महिंद्रा थार ऑफ-रोडर एसयूवी 15 अगस्त को डेब्यू करने जा रही है। इसे कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा जा चुका है। ऐसे में एसयूवी की कई जानकारियां सामने आई हैं। तीन-डोर महिंद्रा थार के मुकाबले 5-डोर थार मॉडल के डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इसकी लंबाई मौजूदा मॉडल से 300mm ज्यादा होगी, साथ ही कार का केबिन स्पेस और बूट स्पेस भी ज्यादा होगा। इसके अलावा एसयूवी की मटीरियल क्वालिटी को भी बेहतर किया जाएगा।

महिंद्रा थार 5-डोर के फीचर्स

फीचर्स के मामले में नई 5-डोर थार में मौजूदा 3-डोर थार के मुकाबले कई फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड, एड्रेनॉक्स सॉफ्टवेयर के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और OTA अपडेट दिए जा सकते हैं। हालांकि, इसके लोअर वेरिएंट में स्कॉर्पियो-एन की तरह MID (मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले) दिया जा सकता है।

थार 5-डोर के टॉप मॉडल में फ्रंट-रियर मॉनिटरिंग फंक्शन वाला डैशकैम दिया जाएगा। पीछे की सीटों को आरामदायक बनाने के लिए कंपनी रियर एयर कंडीशनिंग वेंट्स, बेंच सीट के लिए रियर सेंटर आर्मरेस्ट देगी। इसके अलावा अपर वेरिएंट में पावर्ड सनरूफ, लेदर सीट्स दी जा सकती हैं।

5-डोर वाली महिंद्रा थार के 7-सीटर मॉडल में बीच की पंक्ति के यात्रियों के लिए बेंच सीट्स और पीछे के यात्रियों के लिए कैप्टन सीट्स हो सकती हैं। इसके टेस्टिंग मॉडल के मुताबिक, कार में IRVM (इंटीरियर रियर व्यू मिरर) के पीछे कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया जा सकता है। इसके अलावा एसयूवी में 6 एयरबैग्स और कुछ एडवांस सेफ्टी किट मिल सकते हैं।

महिंद्रा थार 5-डोर का इंजन

इंजन की बात करें तो महिंद्रा थार 5-डोर मॉडल में दो इंजन ऑप्शन होंगे। इनमें से एक 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा 2.2 लीटर डीजल इंजन होगा। दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ पेश किए जाएंगे।

महिंद्रा थार 5-डोर की कीमत

5-डोर वाली महिंद्रा थार की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है। उम्मीद है कि भारतीय बाजार में इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला मारुति जिम्नी 5-डोर और फोर्स गुरखा 5-डोर मॉडल से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *