IndiaTechnology

Fact Check Yamaha R15 V4: KTM को नानी याद दिलाने आ गयी Yamaha R15 V4, ये है एक फेक न्यूज! मत करों गलती से भी विश्वास 

Fact Check Yamaha R15 V4: KTM को नानी याद दिलाने आ गयी Yamaha R15 V4, ये है एक फेक न्यूज! मत करों गलती से भी विश्वास 

Fact Check Yamaha R15 V4: यामाहा की R15 V4 हाल ही में लॉन्च हुई है। यह एक दमदार इंजन वाली बाइक है जो बेहतरीन माइलेज भी देती है। इसके साथ ही यह दिखने में भी काफी अच्छी है जो आज के युवाओं को काफी आकर्षित कर रही है।

यामाहा R15 V4 बाइक के क्वालिटी फीचर्स

यामाहा R15 V4 में आपको कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसमें आपको राइडिंग मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, Y-कनेक्ट (स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी) और सेल्फ स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये सभी फीचर्स आज के युवाओं को काफी पसंद आ रहे हैं।

यामाहा R15 V4 बाइक का इंजन

यामाहा R15 V4 में आपको वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA) तकनीक वाला 155 cc का लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड, SOHC इंजन मिलता है। VVA तकनीक अलग-अलग RPM रेंज में परफॉर्मेंस को बेहतर बनाती है और अच्छी माइलेज भी देती है। यह इंजन 10,000 rpm पर 18.4 PS की पावर और 7,500 rpm पर 14.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

यामाहा R15 V4 बाइक माइलेज

कंपनी के मुताबिक, यामाहा R15 V4 शहर में 55.20 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे पर 60.56 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं, रोजमर्रा के इस्तेमाल में यह करीब 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। इसका 11 लीटर का फ्यूल टैंक फुल होने पर यह करीब 565 किलोमीटर तक चल सकती है।

यामाहा R15 V4 बाइक की कीमत

यामाहा R15 V4 की शुरुआती कीमत 1,82,300 रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,97,700 रुपये तक जा सकती है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply