कोहरा बना कहर… विजिबिलिटी थी कम, पुलिया को तोड़ते हुए नहर में गिरी कार, अंदर बैठे थे 6 लोग, क्या हुआ उनके साथ?

कोहरा बना कहर... विजिबिलिटी थी कम, पुलिया को तोड़ते हुए नहर में गिरी कार, अंदर बैठे थे 6 लोग, क्या हुआ उनके साथ?

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस.

उत्तर प्रदेश के बरेली में कोहरे की कारण हादसा हो गया. एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे खाई में जा गिरी. कार में 6 लोग सवार थे. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं, पांच लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार का शीशा तोड़कर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है.

जेसीबी की मदद से कार को पुलिया से बाहर निकाला गया. घटना बरेली जिले के बहेड़ी की है, जहां वापस अपने गांव चुरैला जा रहे ग्राम प्रधान की कार कोहरा के कारण बेकाबू होकर मितिडांडी के पास सड़क किनारे पुलिया से नहर में जा गिरी. कार में 6 लोग सवार थे, जिसमें से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।. जहां इलाज के दौरान एक ग्रामीण ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने कार सवार को शीशा तोड़कर बाहर निकाला.

पुलिया तोड़कर नहर में गिरी कार

जेसीबी की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया. यह हादसा बुधवार को देर रात हुआ. घटना के मुताबिक, बहेड़ी के चुरैला गांव के प्रधान दिलीप गंगवार अपनी कार में सवार होकर गांव के विपिन, नरपत व एक अन्य के साथ बरेली किसी काम से दोपहर के वक्त गए थे. देर रात वह अपने गांव वापस आ रहे थे. नैनीताल रोड हाइवे से उन्होंने अपनी कार को सैदपुर बुजुर्ग गांव के लिंक रोड को मोड़ दी. आगे जाकर मितीडांडी गांव के पास नहर की पुलिया को तोड़ती हुई बेकाबू कार नहर के अंदर जा गिरी.

शीशे तोड़कर फंसे लोगों को निकाला बाहर

घटना की जानकारी पास के इलाके में हुई तो ग्रामीण मदद को दौड़ पड़े. जानकरी पाकर पुलिस भी आ गई. उन्होंने कार के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला. सभी को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया. फिर उन्हें जिला अस्पताल में रेफर किया गया. यहां इलाज के दौरान चुरैला गांव के 48 वर्षीय नरपत की मौत हो गई. बाकी घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और इनका इलाज चल रहा है.ग्रामीण की मौत के बाद पुलिस ने जिला अस्पताल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *