पूर्व क्रिकेटर ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को बताया पाखंडी, नीतीश राणा ने चैंपियन कप्तान के लिए किया हैरान करने वाला ट्वीट

 

पूर्व क्रिकेटर ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को बताया पाखंडी, नीतीश राणा ने चैंपियन कप्तान के लिए किया हैरान करने वाला ट्वीट

Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम को t20 विश्व कप 2024 का विजेता बनने के बाद हेड कोच के पद से हट गए थे क्योंकि राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल t20 विश्व कप तक ही सीमित था जिसके बाद गौतम गंभीर को भारतीय टीम के नए हेड कोच के रूप में नियुक्त किया गया लेकिन अब गौतम गंभीर काफी ज्यादा विवादों में आ रहे हैं इसी बीच भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज नितीश राणा ने गौतम गंभीर के सपोर्ट में पोस्ट शेयर किया है।

नितीश राणा ने किया गौतम गंभीर का समर्थन

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज नितीश राणा ने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर लिखा “आलोचना फैक्ट्स के आधारित पर होनी चाहिए न कि व्यक्तिगत असुरक्षाओं पर। गौती भैया (गौतम गंभीर) उन सबसे सेल्फलेस खिलाड़ियों में से एक हैं जिनसे मैं मिला है। मुश्किल के वक्त में वो किसी बाकी की तरह जिम्मेदारी निभाते हैं। परफॉर्मेंस को किसी पीआर की जरूरत नहीं होती। ट्राफियां उनके लिए बोलती हैं।”

शर्मनाक रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम का सफर बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। अपने घर में इसलिए 12 साल से लगातार टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड टीम इंडिया का टूट गया इसके अलावा भारतीय टीम को 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली है और टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई है। इसी के साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *