Manmohan Singh Death: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स अस्पताल में गुरुवार को निधन हो गया है. देर रात करीब 9 बजकर 50 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली. गुरुवार शाम को उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया था. पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे. डॉ मनमोहन सिंह 2004 से लेकर 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. इससे पहले वह भारत के वित्त मंत्री और वित्त सचिव भी रह चुके हैं. मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुनकर राहुल गांधी ने अपना कल का सारा कार्यक्रम रद्द कर दिया है. वो बेलगावी से दिल्ली के लिए रवाना हो गये है. वहीं ,प्रियंका गांधी एम्स पहुंच गई है. इसके अलावा कई और कांग्रेस नेताओं का भी एम्स पहुंचने का सिलसिला जारी है. डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत में हुआ था. भारत के वो काफी शिक्षित प्रधानमंत्री में से एक थे. देश के बड़े अर्थशास्त्रियों में उनकी गिनती होती थी. डॉ. मनमोहन सिंह ने पंजाब विश्वविद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. उन्होंने आगे की पढ़ाई ब्रिटेन के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से की थी. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में डी फिल की उपाधि भी हासिल की थी. भारत सरकार के कई अहम पदों पर भी वो रह चुके थे.