Fortuner को चुनौती देने आई Mahindra की ये तगड़ी 7 सीटर, हाथी जैसी मजबूती के साथ आकर्षक लुक से है लैस

Mahindra ने भारतीय मार्केट में अपनी सॉलिड और दमदार मजबूती वाली गाड़ियों के कारण काफी लोकप्रियता हासिल कर रखी है। वैसे तो कंपनी ने मार्केट में अपनी कई बेहतरीन गाड़ियां पेश की हैं, लेकिन फिलहाल Mahindra XUV700 की चर्चा जोरों पर है।

ये धांसू 7 सीटर कार फिलहाल मार्केट में खूब सुर्खियां बटोर रही है। लुक हो….फीचर्स या फिर तगड़ा परफॉर्मेंस…हर मामले में ये धांसू कार लोगों के दिल पर राज कर रही है। साथ ही इसकी कीमत भी किफायती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

Fortuner को चुनौती देने आई Mahindra की ये तगड़ी 7 सीटर, हाथी जैसी मजबूती के साथ आकर्षक लुक से है लैस

मिलते हैं बेहद स्मार्ट फीचर्स

फीचर्स की बात की जाए अगर तो Mahindra XUV700 में आपको बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 12 स्पीकर, नोरमिक सनरूफ, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और बिल्ट इन एलेक्सा कनेक्टिविटी जैसे लग्जरी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

इंजन भी मिलता है काफी तगड़ा

परफॉर्मेंस की बात आती है अगर तो Mahindra XUV700 में 3 दमदार इंजनों के ऑप्शन्स देखने को मिल जाते हैं, जिनका आउटपुट भी तगड़ा है और स्मूथ राइड के लिए भी जाने जाते हैं।

  • इसमें पहले नंबर पर 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 200PS की पावर और 380Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं ट्रांसमिशन के तौर पर आपको इसमें 6-स्पीड MT / 6-स्पीड AT दोनों विकल्प मिलते हैं।
  • दूसरे नंबर पर 2.2-लीटर डीजल MX इंजन है, जो 155PS की पावर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड MT मौजूद है।
  • वहीं तीसरे नंबर पर 2.2-लीटर डीजल AX इंजन है, जो 185PS की पावर और 420Nm (MT) – 450Nm (AT) का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ आपको ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड MT / 6-स्पीड AT भी मिल जाता है।

माइलेज भी देती है शानदार

Mahindra XUV700 के माइलेज की बात करें अगर तो ये धांसू कार डीजल (Automatic) में 16.57kmpl, डीजल (Manual) में 17kmpl, पेट्रोल (Automatic) में 13kmpl और पेट्रोल (Manual) में 17kmpl तक का धांसू माइलेज प्रदान करती है।

कितनी है कीमत?

बता दें कि भारतीय मार्केट में Mahindra XUV700 को महज 13.99 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 26.99 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *