Fortuner को जाएं भूल Jeep की ये ताकतवर MPV है आपके लिए 10 गुना ज्यादा बेहद विकल्प, देखें कीमत और फीचर्स

जीप इंडिया ने भारतीय मार्केट में अपनी कुछ गाड़ियों के बदौलत ही काफी नाम कमया है। कंपनी की गाड़ियां अपनी दमदार और बेहतरीन मजबूती के साथ कंटाप लुक के लिए जानी जाती हैं। ऐसी ही एक कार है Jeep Meridian, जो मजबूती के मामले में Fortuner को भी टक्कर देती है।

ये एक 7 सीटर MPV है, जो ना सिर्फ मजबूती के मामले में बेहतर है, बल्कि काफी शानदार लुक के साथ भी आती है। इसके अलावा ये कार काफी एडवांस फीचर्स से भी लैस है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

Fortuner को जाएं भूल Jeep की ये ताकतवर MPV है आपके लिए 10 गुना ज्यादा बेहद विकल्प, देखें कीमत और फीचर्स

ढेरों फीचर्स से है लैस

आपको बता दें कि Jeep Meridian में ग्राहकों की सुविधा के लिए काफी धांसू और बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको वायरलेस चार्जर, यूएसबी ए- और सी-चार्जिंग पोर्ट, एक पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड 8-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड-माउंटेड थर्ड-रो एसी वेंट्स के साथ ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

वहीं इसके अलावा भी इस कार में प्रीमियम एल्पाइन ऑडियो सिस्टम के साथ जीप यूकनेक्ट, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मौजूद है।

इंजन और माइलेज

Jeep Meridian में धांसू परफॉर्मेंस के लिए 1956 cc की क्षमता वाला 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 167.67 – 172.35 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। इस कार में ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं, जिन्हें FWD या AWD के साथ चुना जा सकता है। वहीं इसे ऑटो AWD ट्रांसमिशन के साथ भी चलाया जा सकता है।

कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें अगर तो Jeep Meridian को भारतीय मार्केट में 33.77 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 39.83 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *