google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Saturday, March 25, 2023
CricketIndia

Free Fire : गेम के भीतर ऑफिसियल “Highlights” पोस्टर के आधार पर इन-गेम क्या-क्या सम्मिलित होने वाला है?, जानें पूरी डिटेल्स


इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire (गरेना फ्री फायर) में Highlights पर प्रकाश डालने वाले हैं। यहां पर दी गई डिटेल्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

Free Fire : गेम के भीतर ऑफिसियल "Highlights" पोस्टर के आधार पर इन-गेम क्या-क्या सम्मिलित होने वाला है?, जानें पूरी डिटेल्स 2

Free Fire गेम को गरेना के डेवेल्पर्स ने लॉन्च किया था। इस गेम के अंदर अद्भुद और महंगी चीजें प्रदान की जाती है। प्लेयर्स इस बैटल रॉयल गेम को स्टोर सेक्शन में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। प्रत्येक गेम के अंदर प्रोफाइल होती है। इस गेम के अंदर प्लेयर्स गिल्ड में जुड़कर अनेक फीचर्स का मजा ले सकते हैं।

गेम के भीतर यूजर्स को ओपन बीटा का लेटेस्ट वर्जन हर 65 दिनों में मिलता है। ये क्लैश स्क्वाड रैंक सीजन पर आधारित होता है। गरेना अपडेट के मुताबिक चीजों को मोडिफाई और बदलता रहता है। यहां पर दी गई डिटेल्स को फॉलो करके ऑफिसियल बदलाव देख सकते हैं। ये भी पढ़े :- Free Fire : गेम के भीतर ‘Chrono’ कैरेक्टर की ताकत कवच बनाता है…..उसे किस तरह अनलॉक कर सकते हैं?, जानिए पूरी डिटेल्स


Free Fire : गेम के भीतर ऑफिसियल “Highlights” पोस्टर के आधार पर इन-गेम क्या-क्या सम्मिलित होने वाला है?, जानें पूरी डिटेल्स

Free Fire : गेम के भीतर ऑफिसियल "Highlights" पोस्टर के आधार पर इन-गेम क्या-क्या सम्मिलित होने वाला है?, जानें पूरी डिटेल्स 3

Free Fire में गेम के भीतर यूजर्स को एडवांस सर्वर में सभी नए आइटम्स का खुलासा कर दिया जाता है। गेमर्स सर्वर में भाग लेकर नए फीचर्स का आनंद ले सकते हैं। 15 मार्च 2023 को गरेना के डेवेलपर ने आने वाले अपडेट के फीचर्स की हाईलाइट्स को पेश किया है।

इस पोस्टर में सभी खास-खास फीचर्स को दिखाया गया है। ये सभी फीचर्स एडवांस सर्वर समाप्त होने के एक दिन पहले रिवील हुआ है। यहां पर नए फीचर्स और बदलाव की जानकारी है:

  • New Character Page
  • Skill Rework
  • Character System Revamp
  • But with
  • Max Skills By Default

ऊपर दिए गए फीचर्स आने वाले अपडेट में बदलाव देखने को मिलने वाला है। इन फीचर्स के अलावा भी अन्य नए रिवार्ड्स और यूजर्स को आइटम सम्मलित होते दिखाई देंगे। पोस्टर से जानकारी मिली है कि 22 मार्च 2023 को पेच अपडेट लाइव होगा। ये भी पडे :- Free Fire : गेमर्स को लक रॉयल में “Bunny Attack” इवेंट्स गन्स को कलेक्शन में जोड़ने के लिए प्रदान किया है, जानें पूरी प्रोसेस

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply