google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Monday, March 20, 2023
CricketIndia

Free Fire : गेम के भीतर ‘Homer’ कैरेक्टर की ताकत ड्रोन पर आधारित है…..उसे किस तरह अनलॉक कर सकते हैं?, जानिए पूरी डिटेल्स


इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire (गरेना फ्री फायर) में Homer कैरेक्टर को किस तरह अनलॉक कर सकते हैं। नीचे दी गई डिटेल्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

Free Fire : गेम के भीतर ‘Homer’ कैरेक्टर की ताकत ड्रोन पर आधारित है…..उसे किस तरह अनलॉक कर सकते हैं?, जानिए पूरी डिटेल्स 2
Free Fire गेम को गरेना के डेवेल्पर्स ने लॉन्च किया था। इस गेम के अंदर अद्भुद और महंगी चीजें प्रदान की जाती है। प्लेयर्स इस बैटल रॉयल गेम को स्टोर सेक्शन में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। प्रत्येक गेम के अंदर प्रोफाइल होती है। इस गेम के अंदर प्लेयर्स गिल्ड में जुड़कर अनेक फीचर्स का मजा ले सकते हैं।

Free Fire : गेम के भीतर ‘Homer’ कैरेक्टर की ताकत ड्रोन पर आधारित है…..उसे किस तरह अनलॉक कर सकते हैं?, जानिए पूरी डिटेल्स

Free Fire : गेम के भीतर ‘Homer’ कैरेक्टर की ताकत ड्रोन पर आधारित है…..उसे किस तरह अनलॉक कर सकते हैं?, जानिए पूरी डिटेल्स 3

Free Fire में हर किसी पात्र में यूनिक एबिलिटी है। गेम के भीतर Homer पात्र में ‘Senses Shockwave’ एबिलिटी को जोड़ा गया है। इस पात्र की एबिलिटी से जानकारी मिलती है, कि 100 मीटर के भीतर कोई भी एनिमि टीपीपी लेकर खड़ा होता है। अगर उस की लोकेशन को रिवील करना है। प्लेयर्स ड्रोन का इस्तेमाल करके उस पर भेज सकते हैं। वो उसकी लोकेशन बता देता है और डैमेज प्रदान करता है। नीचे दी गई डिटेल्स को फॉलो करके पात्र को अनलॉक करें:

1: अपने गेमिंग डिवाइस में Free Fire गेम को ओपन करें। इसके बाद में यूजर्स को स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में कैरेक्टर वाली बटन पर टच करना होगा।

2: यूजर्स इस बटन पर टच करते हैं तो स्क्रीन पर अनेक पात्र की लिस्ट खुल जाएगी। प्लेयर्स Homer पात्र पर टच करके कीमत के तौर पर भुगतान करें। ये भी पढ़े :- Free Fire : यूजर्स को गेम के भीतर ‘Stay Frosty Arrival Animation’ इवेंट प्रदान किया है…..जिसमें से खास आइटम प्राप्त कर सकते हैं

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply