चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गौतम गंभीर से छिनी कुर्सी, अब ये दिग्गज होगा टीम इंडिया का नया हेड कोच

Gautam Gambhir: टीम इंडिया का हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। खासतौर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम एक – एक मुकाबला जीतने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। इस खराब प्रदर्शन के चलते हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी सवालों के घेरे में आ गए हैं और उनकी क्षमता पर प्रश्न उठाए […]
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गौतम गंभीर से छिनी कुर्सी, अब ये दिग्गज होगा टीम इंडिया का नया हेड कोच

Gautam Gambhir: टीम इंडिया का हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। खासतौर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम एक – एक मुकाबला जीतने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। इस खराब प्रदर्शन के चलते हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी सवालों के घेरे में आ गए हैं और उनकी क्षमता पर प्रश्न उठाए जा रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि बीसीसीआई गंभीर के ऊपर कड़ा एक्शन लेने का मन बना चुकी है और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नए हेड कोच की नियुक्ति की जा सकती है।

Gautam Gambhir की छीनी गई कुर्सी

Rohit Sharma, Gautam Gambhir And Ajit Agarkar

गौतम गंभीर ने जुलाई 2024 में राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के हेड कोच की कुर्सी संभाली थी। मगर उनका कार्यकाल अब तक कुछ खास अच्छा नहीं गया है। श्रीलंका में भारत को वनडे सीरीज में करारी हार झेलनी पड़ी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने घर पर टीम इंडिया का वाइटवाश कर दिया और बीजीटी में भी 3 – 1 से करारी हार मिली। इन लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कुर्सी खतरे में आ गई है। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में भारत नए हेड कोच के साथ मैदान पर उतर सकता है।

यह दिग्गज बनेगा नया हेड कोच

Gautam Gambhir

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है। वीवीएस पहले भी भारतीय टीम का मार्गदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने पिछले साल ज़िम्बाब्वे दौरे और 2023 में आयरलैंड दौरे पर नीली जर्सी वाली टीम के हेड कोच की भूमिका निभाई थी। ऐसे में अब वे इंग्लैंड के खिलाफ भी खिलाड़ियों की मदद करते हुए नजर आ सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद लिया जाएगा एक्शन

Gautam Gambhir

गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर अंतिम फैसला चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ही लिया जाएगा। फ़िलहाल वीवीएस को इंग्लैंड के खिलाफ कार्यवाहक हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसके बाद अंग्रेजों के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में गौतम गंभीर अपना कार्यभार फिर संभाल लेंगे। उन्हें केवल टी20 सीरीज के लिए ब्रेक दिया जा सकता है।