गागलहेड़ी। शादी समारोह का माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया, जब केरल की एक युवती ने दूल्हे पर गंभीर आरोप लगाते हुए निकाह रुकवा दिया। दरअसल युवती ने दूल्हे को अपना प्रेमी बताया और उसके खिलाफ सबूत भी पेश कर दिए। इस घटना के बाद दुल्हन के परिवार ने दूल्हे और उसके पिता को पुलिस के हवाले कर दिया।
शादी के बीच हो गया हाई वोल्टेज ड्रामा
गागलहेड़ी की रहने वाली युवती की शादी शेरपुर, थाना बिहारीगढ़ निवासी दिलबहार (पुत्र जुलफान) के साथ तय हुई थी। मंगलवार को जैसे ही बारात पहुंची, केरल के अन्नाकुलम जिले की युवती ने शादी समारोह में आकर हंगामा खड़ा कर दिया। युवती ने दावा किया कि दिलबहार केरल में फर्नीचर का काम करता था और दोनों पिछले सात वर्षों से रिश्ते में थे।
युवती ने कहा कि दिलबहार ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन अब मुकर गया। उसने समारोह में मौजूद लोगों को दिलबहार के साथ अपने संबंधों की तस्वीरें भी दिखाईं। युवती ने यह भी बताया कि शादी से इनकार करने पर उसने 30 नवंबर को केरल के थाने में दिलबहार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
मामले पर पुलिस ने क्या किया ?
घटना के बाद दुल्हन के परिवार ने तुरंत कदम उठाते हुए दूल्हे और उसके पिता को पुलिस के हवाले कर दिया। बारात को बिना निकाह के वापस भेज दिया गया। पुलिस ने दिलबहार और उसके पिता से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, युवती थाने में बैठकर अपने प्रेमी के साथ जाने की मांग पर अड़ी रही। पुलिस ने बताया कि मामला गंभीर है और दोनों पक्षों के बीच समझौते की कोशिशें देर रात तक जारी थीं। फिलहाल, तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।