Ajab GazabIndia

GK का सवालः किन्नरों का अंतिम संस्कार रात में ही क्यों किया जाता है.?

GK का सवालः किन्नरों का अंतिम संस्कार रात में ही क्यों किया जाता है.?

आईएएस और आईपीएस बनने के लिए बेहद कठिन परिश्रम करना होता है. इसकी परीक्षा इतनी कठिन होती है कि इसे पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है. हर साल लाखों लोग यूपीएससी की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम छात्र इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं. तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा के पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है. इस दौरान ऐसे सवाल पूछे जाते हैं सिर सुनकर आपका सिर चकरा सकता है.

सवालः लड़की 18 साल बाद क्या देने लायक हो जाती है?
जवाबः वोट देने लायक

सवालः पुलिस की फुल फॉर्म क्या होती है?
जवाबः पब्लिक ऑफीसर फॉर लीगल इंवेस्टिगेशन एंड क्रिमिनल इमरजेंसी

सवालः महिला से पूछा गया आपकी दोनों टांगों के बीच में क्या है, जवाब सुनकर दंग रह सब…
जवाबः घुटना

सवालः वो कौन सा काम है जो पुरूष एक बार करता है और महिला बार-बार…
जवाबः मांग में सिंदूर भरना

सवालः जब लड़की से पूछा गया कि आपने सलवार के नीचे क्या पहना है? मिला ये जवाब…
जवाबः सैंडल और पायल

सवालः महिला उम्मीदवार से पूछा गया कि आपके सामने गोल-गोल क्या लटक रहा है?
जवाबः मंगलसूत्र और लॉकेट

सवालः कुंवारी लड़की क्या नहीं पहन सकती है?
जवाबः मंगलसूत्र

सवालः वो कौन सा डर है जो इंसान को खूबसूरत बना देता है?
जवाबः पाउडर

सवालः वो कौन सा जीव है जो एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं उठता है?
जवाबः चींटी

सवालः वो कौन सा काम है जिसे इंसान करता है मगर थकता नहीं है?
जवाबः सांस लेना

सवालः काला हंस किस देश में पाया जाता है?
जवाबः ऑस्ट्रेलिया

सवालः वो कौन सी गाड़ी है जिसे इंसान और भगवान ने मिलकर बनाया है?
जवाबः बैलगाड़ी और घोड़ागाड़ी

सवालः वो कौन सी चीज है जिसे घर में रहती भी है और जगह भी नहीं घेरती?
जवाबः प्रकाश

सवालः ऐसा कौन सा देश है जिसकी तीन राजधानियां हैं?
जवाबः साउथ अफ्रीका की तीन राजधानी हैं. पहली है प्रिटोरिया, दूसरी केपटाउन और तीसरी ब्लोएमफोंटेन.

सवालः ताजमहल को 15 दिनों के लिए हरे कपड़े से कब और क्यों ढका गया था?
जवाबः साल 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ताकि दुश्मन ताज को निशाना ना बना सके.

सवालः वो कौन सी चीज है जो खरीदते समय हरी ओर इस्तेमाल करने पर लाल हो जाती है?
जवाबः मेंहदी

सवालः दुनिया का सबसे पहला सोने का होटल कहां पर मौजूद है?
जवाबः वियतनाम की राजधानी हनोई में दुनिया का सबसे पहला सोने का होटल मौजूद है.

सवालः सौरमंडल के सबसे बड़े ज्वालामुखी का क्या नाम है?
जवाबः ओलम्पस मोन्स

सवालः विश्व की सबसे बड़ी खारे पानी की झील कौन सी है?
जवाबः केस्पियन सागर

सवालः विश्व की सबसे बड़ी ताज़े पानी की झील कौन सी है?
जवाबः लेक सुपीरियर

सवालः किन्नरों का अंतिम संस्कार रात में ही क्यों किया जाता है?
जवाबः ऐसी मान्यता है कि अगर किन्नरों के अंतिम संस्कार को किसी आम जनमानस ने देख लिया तो अगले जन्म में वो किन्नर फिर किन्नर ही बनेगा. इसलिए उनके अंतिम संस्कार को रात में किया जाता है.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply