GK का सवालः वो क्या है जिसे जितना ज्यादा साफ करोगे वो उतना ही काला होगा.?

आईएएस और आईपीएस बनने का सपना लिए युवाओं को बड़ी मेहनत से पढ़ाई करनी पड़ती है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम छात्र ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. यूपीएससी की ये परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, इसके पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जल्दी से जवाब देना आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जो इंटरव्यू के दौरान पूछे जा सकते हैं.

सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जिसे हर वस्तु दोगुने आकार की नजर आती है?
जवाबः हाथी

सवालः भारत की सबसे महंगी ट्रेन कौन सी है?
जवाबः महाराजा एक्सप्रेस

सवालः वो क्या है जो सिर्फ रात में ही खाया जा सकता है?
जवाबः डिनर

सवालः उल्लू अपने सिर को कितना घुमा सकता है?
जवाबः लगभग 270 डिग्री तक

सवालः वो क्या है जिसका सिर और पूंछ होती है मगर बाकी का हिस्सा नहीं?
जवाबः सिक्का, इसमें हेड और टेल होता है, बाकी कुछ भी नहीं.

सवालः तलाक होने का मूल कारण क्या है?
जवाबः शादी, अगर शादी नहीं होगी तो तलाक भी नहीं होगा.

सवालः उड़ने वाले मेंढक का क्या नाम है?
जवाबः रोको फोरस

सवालः वो क्या है जो हमेशा से आ तो रहा है मगर कभी आया नहीं?
जवाबः कल

सवालः गैस सिलेंडर के नीचे छेद क्यों बने होते हैं?
जवाबः ताकि सिलेंडर के तापमान को नियंत्रित किया जा सके, इन छेदों से गर्म हवा बाहर निकलती है.

सवालः हवाई जहाज के दोनों पायलटों को अलग-अलग खाना क्यों दिया जाता है?
जवाबः सुरक्षा कारणों से, ताकि अगर खाने में कोई गड़बड़ी हो तो दोनों पायलटों की तबियत एक साथ ना खराब हो जाए. इससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है.

सवालः किस बादशाह ने न्याय के लिए जंजीर लगवाई थी?
जवाबः जहांगीर

सवालः भारत की पहली रंगीन फिल्म कौन सी थी?
जवाबः किसान कन्या

सवालः हवाई जहाज में हॉर्न लगे होते हैं या नहीं?
जवाबः हां, हवाई जहाज में भी हॉर्न लगे होते हैं. जहाज उड़ने के दौरान अगर कोई खराबी आती है तो पायलट हॉर्न बजाकर ग्राउंड इंजीनियर को अलर्ट मैसेज भेजते हैं.

सवालः केटीएम का पूरा नाम क्या है?
जवाबः क्रोनरिफ ट्रुकेनपोलज़ मैटिफॉफेन

सवालः बीएमडब्लू का पूरा नाम क्या है?
जवाबः बावेरियन मोटर वर्क्स

सवालः दुनिया का सबसे महंगा पनीर किस जानवर के दूध से बनाया जाता है?
जवाबः दुनिया के सबसे महंगे पनीर का नाम प्यूल चीज है. इसको बनाने में 60 प्रतिशत बाल्कन गधी और 40 प्रतिशत बकरी के दूध का इस्तेमाल किया जाता है. इसकी कीमत लगभग 80 हजार रूपये है.

सवालः किन्नरों का अंतिम संस्कार रात में ही क्यों किया जाता है?
जवाबः ऐसी मान्यता है कि अगर किन्नरों के अंतिम संस्कार को किसी आम जनमानस ने देख लिया तो अगले जन्म में भी वो किन्नर की बनेगा. इसलिए उनके अंतिम संस्कार को रात में किया जाता है.

सवालः विश्व की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी?
जवाबः एस भंडारनायके (श्रीलंका)

सवालः किस जीव का दिल एक मिनट में 1000 बार धडकता है?
जवाबः छिपकली

सवालः वो कौन सा देश है जहां जेल से भागने पर सजा नहीं दी जाती?
जवाबः जर्मनी

सवालः ऐसी कौन सी दुकान है जहां पर लोगों को सामान और पैसे दोनों देने पड़ते हैं?
जवाबः नाई की दुकान

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा होते ही उड़ना शुरू कर देती है?
जवाबः धुआं

सवालः वो क्या है जिसे जितना ज्यादा साफ करोगे वो उतना ही काला होगा?
जवाबः ब्लैक बोर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *