GK Quiz: सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो; बताओ क्या है?

GK Quiz: सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो; बताओ क्या है?

GK Questions Answers PDF: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं.

इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 – किस ग्रह के पास सबसे ज्यादा चंद्रमा हैं?
जवाब 1 – 
उत्तर- शनि के पास सबसे ज्यादा 82 चंद्रमा हैं.

सवाल 2 – साबरमती नदी किस शहर के किनारे बहती है?
जवाब 2 – 
साबरमती नदी अहमदाबाद के किनारे बहती है.

सवाल 3 – भारत के किस राज्य में पानी की खपत सबसे ज्यादा होती है?
जवाब 3 – 
भारत के महाराष्ट्र राज्य में पानी की खपत सबसे ज्यादा होती है.

सवाल 4 – दुनिया में ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं?
जवाब 4 – 
कीवी ही ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं.

सवाल 5 – सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन करने वाला देश कौन सा है?
जवाब 5 – 
सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन करने वाला देश चीन है.

सवाल 6 – भारत की किस नदी में सोना बहता है?
जवाब 6 – 
भारत की स्वर्णरेखा नदी में सोना बहता है.

सवाल 7 – भारत की किस नदी में हीरा पाया जाता है?
जवाब 7 – 
भारत की कृष्ण नदी में हीरा पाया जाता है.

सवाल 8 – सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो; बताओ क्या है?
जवाब 8 – 
सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो, ये सल्फर होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *