
भारत हमेशा से क्रिकेट के इतिहास में एक से एक महान दिग्गज बल्लेबाज दिया है जो दुनिया में नाम किये है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल जिनका भारत से घर नाता है, वह लम्बे से आईपीएल भी खेलते रहे है. वह भारतीय टीम को बखूबी जानते है यहां के कई महान दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेल चुके है. अब उन्होंने अपना वर्ल्ड बेस्ट प्लेइंग XI का ऐलान किया है. उन्होंने कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों को मौका दिया है. वही कई दुनिया भर के दिग्गज को भी चुना है.
‘द बिग शो’ के नाम से मशहूर मैक्सवेल ने Fox Cricket के यूट्यूब चैनल पर अपनी टीम का चयन किया, उन्होंने कई दिग्गज को बाहर भी कर दिया है. इसमें नियमों के मुताबिक केवल पांच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चुनने की अनुमति थी. बाकी जगहों पर उन्होंने ज्यादातर भारतीय सितारों को मौका दिया.