चांदी को लेकर सरकार ने बनाए नए नियम, फटाफट जानिए

चांदी को लेकर सरकार ने बनाए नए नियम, फटाफट जानिए

Haryana Update : भारत में Gold- Silver का इस्तेमाल हर शुभ अवसर पर किया जाता है। किसी त्यौहार या शादी ब्याह के मौके पर लोग इनकी खरीदारी करते हैं। इस समय Gold की कीमतें सातवें आसमान पर है और इस मामले में Silver भी पीछे नहीं है पिछले कुछ दिनों में Silver ने 1 लाख का आंकड़ा छुआ है। इस बार में कोई दौराय नहीं है कि जिस भी चीज की मार्केट में कीमत और डिमांड बढ़ती है उसमें मिलावट की जाती है।

इस समस्या से निपटने के लिए Sarkar ने कई अहम कदम उठाए हैं जैसे Gold की Purity की पहचान के लिए Hallmarking दिया होता है। लेकिन यह Silver पर नहीं होता। ऐसे में काफी समय से उपभोक्ता Silver की ‘हॉलमार्किंग’ को लेकर मांग कर रहे थे। हाल ही में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि गोल्ड की तरह ही Sarkar सिल्वर के लिए नए Hallmarking Rules लागू करने जा रही है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं – 

इन दिनों Gold के साथ-साथ Silver की क्वालिटी को लेकर भी सवाल उठाए जाते हैं। इन समस्यआओं से छुटकारे के लिए Sarkar Gold की तरह Silver को लेकर भी Rules लागू करने वाली है। Sarkar का इसके पीछे का मकसद उपभोक्ता हितों की रक्षा करना है। इससे धोखाधड़ी के मामले भी कम होंगे।

इस तरीके से होती है Gold की Purity की जांच-

Hallmarking से Gold की Purity की जांच हो जाती है। इससे Gold की प्योरिटी पर शक नहीं रहता है। मौजूदा ‘हॉलमार्किंग’ प्रणाली में छह-अंकीय ‘अल्फ़ान्यूमेरिक कोड’ शामिल है। अगर Silver की ‘हॉलमार्किंग, का Rules भी लागू हो जाता है तो इससे भारत में बहुमूल्य धातुओं के गुणवत्ता में सुधार को बल मिलेगा। इससे Silver और Silver से बने सामानों की संभावना कम हो जाएगी और इससे ग्राहकों को काफी फायदा पहुंचेगा, क्योंकि इससे कस्टमर्स को लिए सही सामान पाना आसान हो जाएगा।

8th Pay Commission : कर्मचारियो को मिला सरकार की तरफ से खास तोहफा

Gold पर क्यों अनिवार्य है हॉलमार्किंग-

फिलहाल तो Sarkar की और से यह Rules लागू नहीं किया गया है। Sarkar ने Gold की Purity को लेकर Hallmarking को साल 2019 में ही अनिवार्य कर दिया था। आपको बता दें कि Gold की Purity को 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट में बांटा गया है। इसके लिए भारतीय मानक ब्‍यूरो ने नंबर बना रखा है। जैसे अगर 22 कैरेट गोल्ड की Purity के लिए BIS 916 की Hallmarking बनाई है। 23 कैरेट के लिए बीआईएस 958 की Hallmarking होती है। 22 कैरेट गोल्‍ड में 91।60 प्रतिशत सोना होता है। इसके अलावा शुद्ध Gold यानी 24 कैरेट में 99।9 प्रतिशत प्योर सोना होता है।

कैसे होगी Silver की हॉलमार्किंग-

Sarkar ने Gold की Purity के लिए Hallmarking अनिवार्य कर दिया है। अब Sarkar की मंशा है कि Gold की तरह Silver पर भी Hallmarking की जाए, लेकिन इस Rules को लागू करने में दिक्कत यह है कि Silver में Gold की तरह कैरेट नहीं होता है।यानी की Silver पर Hallmarking  करना इतना आसान नहीं है। इसी वजह से BIS ने अभी तक इसका ब्‍योरा तैयार नहीं किया है। फिलहाल Sarkar का इस बारे में कहना है की ग्राहकों की मांग पर ब्‍यूरो जल्‍द काम शुरू कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *