google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Saturday, March 25, 2023
India

Hair Care Tips- पपीता लगाना बालो के लिए कितना फायदेमंद हैं, जानिए यहां से


वैसे तो हमारी सेहत के लिए फल खाना बहुत ही फायजेमंद होता हैं, लेकिन अगर हम बात करें पपीता की तो हमारी सेहत लिए बहुत ही फायदेमंद होती हैं, क्योंकि इसमें विटामिन-ए होता है जो बालों की जड़ों में सीबम के उत्पादन में मदद करता है। इसके अलावा पपीता में  विटामिन सी, , मैग्नीशियम और कॉपर का अच्छा स्रोत है, जो बालो के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं।

पपीता में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण भी होते हैं, जो स्कैल्प के इंफेक्शन को दूर करने में मददगार होते हैं। यह आपके बालों को आंतरिक पोषण प्रदान करता है, जिससे आपके बाल लंबे, मजबूत और मुलायम बनते हैं,  आइए जानते हैं कि आप पपीता का मास्क कैसे बनाते और इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं

Hair Care Tips-  पपीता लगाना बालो के लिए कितना फायदेमंद हैं, जानिए यहां से

पपीते का हेयर मास्क बनाने के लिए सामग्री

मैश किया हुआ पपीता

एलोवेरा जेल

कच्चा दूध

विटामिन-ई

पपीते का हेयर मास्क कैसे बनाएं

Hair Care Tips-  पपीता लगाना बालो के लिए कितना फायदेमंद हैं, जानिए यहां से

सबसे पहले मैश किया हुआ पपीता एक बाउल में रख लें।

फिर इसमें एक कप कच्चा दूध और एलोवेरा जेल मिलाएं।

इस मिश्रण में विटामिन-ई कैप्सूल मिलाएं

सबको मिला लें, आपका पपीते का हेयर मास्‍क तैयार है।

उपचार के चरण

इस दौरान बालों को शैंपू से धो लें, ब्रश की मदद से स्कैल्प और बालों की लंबाई पर अच्छी तरह बालों में लगाए,  इसे कम से कम 30-40 मिनट तक बालों में लगा रहने दें। इसके बाद बालों को पानी से धो लें।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply