यूपी में भीषण कोहरा, हाईवे पर भिड़ीं गाड़ियां: कार बस में घुसी

यूपी के 36 जिलों में कोहरा छाया है। सहारनपुर समेत कई शहरों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक पहुंच गई। मुरादाबाद में कोहरे से 6 गाड़ियां आपस में टकरा गईं।

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कार पीछे से बस में घुस गई, फिर पीछे से पुलिस की गाड़ी समेत चार वाहन और टकरा गए। हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं। हादसा मुरादाबाद बाईपास के जीरो पॉइंट पर हुआ।

बरेली में भी तेज रफ्तार कार नहर में गिर गई। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। पुलिस को बुलाया। कार सवार 4 युवकों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया।

कोहरे के चलते लखनऊ आने वाली 20 से अधिक ट्रेनें लेट पहुंचीं। मंगलवार को आगरा और इटावा सबसे सर्द जिले रहे। न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि 11 जनवरी को बादल छाए रहेंगे। कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *