
ऊना. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में शादी से पहले दुल्हन की हत्या करने और शव को आग लगाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी फौजी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम जम्मू रवाना हो गई है. अहम बाद है कि शादी से एक दिन पहले ही दूल्हा प्रवेश डयूटी पर लौट गया था और ऐसे में इस मामले में उसकी भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है. उसके चाचा को पुलिस ने अरेस्ट किया है.
जानकारी के अनुसार, ऊना जिले के बंगाणा में पुलिस चौकी जोल के तहत कृष्णा नगर बैरियां में 24 वर्षीय युवती की हत्या से जुड़ा यह मामला है. युवती की लाश शव घर से 500 मीटर की दूरी पर झाडिय़ों में मिली थी. युवती अंशिका चार माह से गर्भवती थी और वह बैरियां के ही रहने वाली थी.
पुलिस को मौके से क्या क्या मिला
बुधवार सुबह धर्मशाला से आई फोरेंसिक टीम ने मौके से टूटी हुई सिम और एक बाइक बरामद की है. अहम बात है कि 22 सितंबर की रात को अंशिका को प्रवेश के चाचा ने धमकी दी थी. वह दोनों की शादी का विरोध कर रहे थे. ऊना के एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपी संजींव को गिरफ्तार कर लिया है और फौजी की तलाश में एक टीम जम्मू भेजी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला
24 साल की अंशिका की शादी 24 सितंबर यानी बुधवार को होनी थी. हालांकि, वह अपने होने वाले दूल्हे से पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुकी थी. लेकिन समाजिक तौर पर शादी के लिए यह तारीख तय की गई थी. इस बीच 22 सितंबर की रात को अंशिका अपने घर से गायब हो गई. फिर उसकी लाश घर से 500 मीटर दूर बरामद हुई. चेहरे और गले पर कट के निशान थे और साथ ही पहचान मिटाने की कोशिश की गई और शव को आग भी लगाई गई थी. युवती की मां मां सुरेंद्रा देवी ने आरोप लगाया कि बेटी की हत्या उसके प्रेमी प्रवेश कुमार और उसके चाचा संजीव कुमार उर्फ संजू ने मिलकर की है.
अंशिका ने फौजी से की थी कोर्ट मैरिज
अहम बात है कि अंशिका ने करीब 4-5 माह पहले प्रेमी फौजी प्रवेश कुमार निवासी भिण्डला के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी और वह चार माह की गर्भवती भी थी. प्रवेश के रिटायर्ड फौजी चाचा संजीव कुमार इस शादी से विवाह से नाखुश था और लगातार धमकियां दे रहा था.