IndiaTechnology

Himalayan 450 राइड के लिए है जबरदस्त, जानें कीमत और डिटेल्स

Himalayan 450 राइड के लिए है जबरदस्त, जानें कीमत और डिटेल्स

Himalayan 450 एक बेहद ही जबरदस्त बाइक है , अगर आप इस बाइक को लेना चाहते है राइड के लिए तो इससे अच्छी विकल्प कोई नहीं , क्यो की इस बाइक को ऊबड़खाबड़ रोड के लिए ही बनाया गया है , ये बाइक किसी भी रोड में चलने के लिए तैयार है , रॉयल एनफील्ड की दमदार और एडवांस टेक्नॉलजी से लैस हिमालयन 450 आपके लिए ही बनाई गई है। आइये जानते है अब इस धांसू बाइक के बारेमे

 

पावरफुल परफॉर्मेंस,  इंजन 

हिमालयन 450 की असली ताकत है इसका 452 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन। यह इंजन न केवल 40 bhp की पावर और 40 Nm का टॉर्क देता है, बल्कि किसी भी तरह के रास्ते पर आपको आसानी से निकाल लेता है। पहाड़ों पर चढ़ते वक्त भी यह इंजन पसीना नहीं छोड़ेगा।

 फीचर्स  

हिमालयन 450 सिर्फ दमदार इंजन ही नहीं बल्कि कई एडवांस फीचर्स से भी लैस है। इसमें आपको मिलता है, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल  यह फीचर राइडर को स्मूथ राइडिंग का अनुभव देता है और कंट्रोल को बेहतर बनाता है, स्विचेबल ABS उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी सुरक्षित राइडिंग के लिए आप इस एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम को ऑन या ऑफ कर सकते हैं।

4 राइडिंग मोड्स : रोड, रेन, और ऑफ-रोड जैसी परिस्थितियों के हिसाब से आप अपनी राइडिंग को एडजस्ट कर सकते हैं, ट्रिपर डैश- गूगल मैप्स की सहायता से नेविगेशन को आसान बनाने वाला यह फीचर आपको कभी रास्ता नहीं भटकने देगा।

कलर TFT डिस्प्ले: जरूरी जानकारी को आसानी से देखने के लिए यह फीचर काफी मददगार है। इसमें स्पीड, फ्यूल लेवल, राइडिंग मोड और ओडोमीटर जैसी चीज़ें शामिल हैं।

 

आराम और एडजस्टेबिलिटी 

लंबी राइड्स पर भी कंफर्टेबल रहने के लिए हिमालयन 450 में तीन तरह की सीट हाइट दी गई है। साथ ही, इसमें वाइड हैंडलबार और आरामदायक सीट भी दी गई है, जो लंबे सफर पर शरीर को थकने नहीं देती।

दमदार लुक और कलर ऑप्शन्स 

हिमालयन 450 का लुक भी काफी दमदार है। यह एडवेंचर बाइक मज़बूत और स्टाइलिश दोनों ही नज़र आती है। इसे पांच आकर्षक रंगों – ग्राफाइट ब्लैक, मिराज सिल्वर, कैमॉफ्लाज ग्रीन, रेड ग्राउंड, और कामेट व्हाइट में पेश किया गया है।

कीमत

अब बात करते है कीमत की इस धांसू बाइक की कीमत 2.5 लाख रुपए से शुरू होती है और 3 लाख के आस पास में ख़त्म होती है , अगर आप खरीदने की सोच रहे है तो नजदीकी शोरूम से ले सकते है

 

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply