google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Saturday, March 25, 2023
HealthIndia

Holi 2023: अगर बच्चे होली खेलने जा रहे है बाहर तो पहले सिखाएं ये बातें, कोरोना से भी रहेंगे सुरक्षित – Himachali Khabar


s

लाइफस्टाइल डेस्क।।  रंगों से भरा त्योहार होली बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है, खासकर बच्चों द्वारा। इस खास दिन वे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के घर होली खेलने जाते हैं। लेकिन जैसा कि सभी जानते हैं कि कोरोना का करियर अभी खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में माता-पिता को इस दौरान अपने बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है। ऐसे में आप बच्चों को किसी और के घर होली खेलने जाने से मना करने की बजाय कुछ खास कह सकते हैं. इससे वे पूरी सुरक्षा के साथ होली खेलने का लुत्फ उठा सकते हैं। ऐसे में अगर आपके बच्चे भी दूसरे लोगों के घर होली खेलने जा रहे हैं तो आप उन्हें कुछ जरूरी बातें सिखा सकते हैं। आइये इसके बारे में जानें …

पूरी बाजू पहनें
होली के दौरान अक्सर लोग केमिकल वाले रंगों का इस्तेमाल करते हैं। ये रंग लंबे समय तक त्वचा से नहीं उतरते हैं और एलर्जी का खतरा होता है। इससे बचने के लिए आप बच्चों को पूरी बाजू में घर से बाहर भेज दें।

होली में बच्चों को सेफ रखना है तो ध्यान रखें ये 7 बातें - holi 2019 tips  every child must follow before playing holi tlif - AajTak

त्वचा पर तेल या क्रीम लगाएं
आमतौर पर होली के रंगों को उतारना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बच्चों को दूसरे लोगों के घर होली खेलने के लिए भेजने से पहले उनके पूरे शरीर पर तेल या क्रीम लगा लें। इससे उनकी त्वचा को कोई नुकसान नहीं होगा। इसके साथ ही यह त्वचा पर से रंग को हटाने में भी मदद करेगा।

सामाजिक दूरी का पालन करने को कहें
अपने बच्चे को कोरोनावायरस से बचाने के लिए उन्हें सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए कहें। हालांकि त्योहारों पर लोग एक-दूसरे से हाथ मिला कर और हाथ मिला कर अभिवादन करते हैं। लेकिन इस समय स्वास्थ्य से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। इसलिए बच्चे को दूर से ही होली की शुभकामनाएं कहकर विपरीत व्यक्ति का अभिवादन करना सिखाएं। इसी के साथ सामने की तरफ हल्के से रंग फूंक कर होली खेलें. लेकिन इस बीच इस बात का ध्यान रखें कि रंग किसी का ध्यान न जाए।

अगर बच्चे होली खेलने जा रहे है बाहर तो पहले सिखाएं ये बातें, कोरोना से भी रहेंगे सुरक्षित

बच्चों से सेनेटाइजर और मास्क का प्रयोग करने को कहें
अगर आप अपने बच्चे को होली खेलने के लिए दूसरे घर भेज रहे हैं तो उसे सैनिटाइजर और मास्क दोनों दें। उससे अच्छी तरह पूछें कि क्या वह अब कनेक्शन में लीन नहीं है। उन्हें समझाएं कि वे मास्क नहीं उतारें और कुछ भी छूने के बाद और कुछ भी खाने से पहले सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

सूखी होली खेलने को कहें
बच्चों का इम्यून सिस्टम कमजोर हो गया है। ऐसे में पानी से होली खेलना उन्हें जल्दी बीमार कर सकता है। इसके अलावा पानी के जरिए संक्रमण फैलने का खतरा भी ज्यादा होता है। ऐसे में आप बच्चों को पानी की जगह रंगों से सूखी होली खेलने के लिए प्रोत्साहित करें।

बीमार व्यक्ति के घर होली खेलने के लिए बच्चों को न भेजें।
जैसा कि सभी जानते हैं कि कोरोना का झगड़ा अभी जारी है. ऐसे में बच्चों को ऐसे घर में होली खेलने के लिए न भेजें जहां कोई पहले से ही बीमार हो। इसके अलावा अगर किसी को मौसमी वायरल सर्दी, खांसी आदि है तो बच्चे को दूरी बनाए रखने के लिए कहें।



himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply