google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Monday, March 20, 2023
Dharam

Holika Dahan 2023: होलिका दहन की आग में चुपचाप डाल दें ये चीजें, पलभल में सारे संकट हो जाएंगे दूर


नई दिल्ली। आज 7 मार्च 2023 को होलिका दहन (Holika Dahan) किया जा रहा है। होलिका दहन को लेकर लेकर लोगों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। जगह-जगह पर लोगों ने जलाने के लिए होलिका को तैयार किया है। आज शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया जाएगा। होलिका दहन की आग काफी पवित्र मानी जाती है। कहा जाता है होलिका की पवित्र अग्नि की परिक्रमा मात्र से ही व्यक्ति की जिंदगी के सारे संकट, दुख, दर्द खत्म हो जाते हैं। होलिका की आग (Holika Dahan 2023) में कई चीजें डालना भी शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि अगर आप आप कुछ चीजें होलिका दहन की आग में डालते हैं तो इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है। तो चलिए आपको बताते हैं क्या हैं वो चीजें जिन्हें होलिका का अग्नि में डालकर आपको फायदा होगा…

HOLI11

होलिका दहन की अग्नि में डाल दें ये चीजें

1. अगर आप चाहते हैं कि आपका स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहे तो आपको होलिका में काले तिल के दाने डालने चाहिए.

2. किसी बीमारी से जूझ रहे हैं तो इससे मुक्ति पाने के लिए आप हरी इलायची और कपूर भी होलिका की अग्नि में डाल सकते हैं.

3. जो लोग चाहते हैं कि उनके जीवन में आ रही पैसों की तंगी खत्म हो जाए और धन लाभ हो तो उन्हें चंदन की लकड़ी होलिका में डालनी चाहिए.

4. जो लोग बेरोजगार हैं और रोजगार चाहते हैं तो ऐसे लोगों को पीली सरसों होलिका दहन की अग्नि में डालनी चाहिए.

5. शादी में आ रही रुकावट और शादीशुदा जिंदगी में आ रही समस्याओं को खत्म करने के लिए हवन सामग्री डालें.

6. अगर आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा बनी हुई है और आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको काली सरसों होलिका दहन की अग्नि में डालनी चाहिए.

ये उपाय दूर करेगा हर संकट

अगर आप होलिका दहन देखने जा रहे हैं तो एक उपाय आपको जरूर करना चाहिए। जैसा कि हमने आपको बताया कि होलिका दहन की अग्नि काफी पवित्र होती है ऐसे में आपको होलिका दहन के बाद उसकी राख को घर ले आना चाहिए। इसे किसी साफ जगह पर रख लें। कहा जाता है घर में जो भी बीमार हो उसे इस पवित्र राख का तिलक लगाने से सारे रोग दूर हो जाते हैं। पूरे परिवार को तो इस राख का तिलक लगाएं ही साथ ही जब आप किसी शुभ काम के लिए निकल रहे हो तो इस राख का टीका जरूर लगा लें। इस छोटे से उपाय को करने पर आपको हर काम में सफलता मिलेगी।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply