दोस्तों बाइक चलाना किसे पसंद नहीं, लेकिन सुरक्षा हर किसी के लिए ज़रूरी है। खासकर बाइक सवारों के लिए तो और भी ज़्यादा. ये सोचते हुए ही होंडा ने एक ऐसा धांसू बाइक बाजार में लाया है, जिसमें कार जैसा एयरबैग फीचर दिया गया है. ये बाइक है Honda Goldwing 2024 . तो दोस्तों चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में डिटेल्स में
दमदार इंजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस
दोस्तों इंजन की बात करे तो इस धांसू बाइक में 1833cc का लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 24-वाल्व SOHC फ्लैट-6 इंजन देखने को मिलता है . ये इंजन 93kW/5500rpm की अधिकतम पावर और 170Nm/4500rpm का अधिकतम टॉर्क जनरेट पैदा करता है. दोस्तों इस गोल्डविंग में 21.1 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इसके अलावा इस बाइक का लुक और डिज़ाइन भी काफी अच्छा है ,
फीचर्स
दोस्तों 2024 गोल्डविंग फीचर्स की बात करे तो इस मामले में ये बाइक किसी से भी पीछे नहीं है. इसमें 7-इंच का कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही, इसमें इलेक्ट्रिक विंडशील्ड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और गोल्डविंग टूर में फुल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम भी मिलता है. ये बाइक एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को भी सपोर्ट करती है. इसके अलावा, गोल्डविंग में 4 स्पीकर्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एक एयरबैग और 2 USB टाइप-C पोर्ट भी दिए गए हैं.
आराम
गोल्डविंग की सीट के नीचे इसका फ्यूल टैंक दिया गया है. पीछे बैठने वाले के लिए आरामदायक कैप्टन सीट और 3 अलग-अलग स्टोरेज बॉक्स भी हैं. सबसे खास बात ये है कि इसमें दिया गया एयरबैग टक्कर के वक्त खुल जाएगा. इससे राइडर को बाइक से दूर फेंकने और सामने किसी गाड़ी से टकराने से बचाया जा सकता है.
कीमत
दोस्तों कीमत की बात करे तो इसकी प्राइस सुनके आपका होस उड़ जायेगा जी हाँ दोस्तों 2024 गोल्डविंग की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 44.51 लाख रुपये है. इस बाइक के पैसे से आप टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीद सकते है, जिसकी शुरुआती कीमत 38.83 लाख रुपये है.