Honda Amaze: देश के कार बाजार में एक समय सेडान सेगमेंट कारों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता था। लेकिन आज के समय में इनकी बिक्री में काफी कमी आ गई है। हालांकि अभी भी कुछ कंपनियां हैं जिनकी सेडान को मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। आपको बता दें कि बाजार में इस समय मारुति से लेकर होंडा और हुंडई तक कि कारें मौजूद हैं। ऐसे में आज की इस रिपोर्ट में हम होंडा अमेज (Honda Amaze) के बारे में आपको बताएंगे। जिसे अपने लुक और परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है।
Honda Amaze इंजन
होंडा अमेज (Honda Amaze) बाजार में आने वाली एक लोकप्रिय सेडान है। जिसमें आपको 1199 सीसी का पॉवरफुल इंजन मिलता है। इसका इंजन 88.50bhp का अधिकतम पावर और 110Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की क्षमता रखता है। इस कार में आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है। इसके अलावा कंपनी इसमें 420 लीटर का बूट स्पेस देती है। अगर बात इस कार के माईलेज की करें तो इसमें ARAI द्वारा सर्टिफाइड 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज दिया गया है।
Honda Amaze कीमत
होंडा अमेज (Honda Amaze) कार को बाजार से अगर आप खरीदते हैं। तो आपको लगभग 7.16 लाख रुपये से 9.92 लाख रुपये की जरूरत पड़ने वाली है। लेकिन अगर आप चाहें तो इसे इससे कम कीमत पर भी अपना बना सकते हैं। आपको बता दें कि ऑनलाइन पुरानी गाड़ियों का व्यपार करने वाली वेबसाइट इस सेडान पर काफी बेहतरीन डील ऑफर कर रही हैं। जिसके बारे में हम यहाँ पर जानकारी दे रहे हैं।
सेकेंड हैंड Honda Amaze पर डील
Carwale वेबसाइट पर होंडा अमेज (Honda Amaze) कार को बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इस 2014 मॉडल कार को काफी शानदार कंडीशन में रखा गया है। इसका रंग व्हाइट है और इसे 85,000 किलोमीटर तक इसके ओनर ने चलाया है। यहाँ पर इस कार की कीमत 3.6 लाख रुपये रखी गई है।
2015 मॉडल होंडा अमेज (Honda Amaze) कार को Carwale वेबसाइट से आप ले सकते हैं। यह पेट्रोल इंजन कार है और अबतक 45,000 किलोमीटर तक ड्राइव की गई है। नोएडा में मौजूद इस कार को खरीदने के लिए आपको 3.95 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी।