IndiaTechnology

Honda Shine का मालिक बनने के लिए खर्चें 25 हजार, इतने में मिलेगी ये धांसू बाइक

Honda Shine का मालिक बनने के लिए खर्चें 25 हजार, इतने में मिलेगी ये धांसू बाइक

Honda Shine125: भारतीय टू व्हीलर मार्केट में कई ऐसी बाइक्स मौजूद हैं। जिनमें 125cc का इंजन लगा हुआ है। लेकिन सब मे से होंडा मोटर्स की बाइक शाइन 125 (Honda Shine125) सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। अगर इस बाइक के बारे में डिटेल से बात करें तो जान लीजिए की अपनी इस बाइक को कंपनी ने काफी स्पोर्टी लुक में डिज़ाइन किया है। वहीं राइडिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इसमें कई आधुनिक फ़ीचर्स को लगाया है।

Honda Shine 125 डिटेल्स

इसमें आपको सिंगल सिलेंडर वाला 125cc का इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 7500 आरपीएम पर 10.74Ps का अधिकतम पावर और 6000 आरपीएम पर 11Nm का पीक टॉर्क पैदा करने की है। इस बाइक के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगा हुआ है। इसके माईलेज की बात करें तो इसमें 55kmpl का ARAI द्वारा सर्टिफाइड माईलेज उपलब्ध कराया गया है।

कंपनी ने अपनी इस बाइक को लगभग 79,800 रुपये से 83,800 रुपये की कीमत पर बाजार में पेश किया है। लेकिन इसे इससे कम कीमत पर भी लिया जा सकता है। अगर आपको यह बाइक इससे कम कीमत पर खरीदना है। तो यह रिपोर्ट आपके लिए ही है। क्योंकि इस रिपोर्ट में आज हम होंडा शाइन बाइक के कुछ पुराने मॉडल पर ऑनलाइन मिल रहे बेस्ट डील के बारे में आपको बताएंगे।

ऑनलाइन सेकेंड हैंड Honda Shine 125 बाइक

2012 मॉडल होंडा शाइन 125 (Honda Shine125) बाइक को Olx वेबसाइट पर बेचा जा रहा है। यह बाइक काफी अच्छी कंडीशन में है और अबतक 50,000 किलोमीटर चलाई गई है। यहाँ पर इस बाइक के लिए 25,000 रुपये की मांग की गई है। यानी अगर आप चाहें तो काफी कम कीमत में यहाँ से खरीद सकते हैं।

Olx वेबसाइट पर ही होंडा शाइन 125 (Honda Shine125) बाइक के 2017 मॉडल को बेचा जा रहा है। यह बाइक अच्छे तरीके से मेन्टेन की गई है और अबतक 36,000 किलोमीटर तक राइड की गई है। इस बाइक की यहाँ पर कीमत 35,000 रुपये है। यह डील भी आपके लिए बेस्ट हो सकती है। हालांकि कोई भी पुरानी बाइक खरीदने से पहले उसकी अच्छे से जांच करना जरूरी है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply