Honey Trap:- झाड़ू लगाने वाली के जाल में फंसा डॉक्टर, 6.5 लाख रूपए पर फेर गयी पोछा

pyaar me dhokha : हनी ट्रैप का ये अनोखा मामला सामने आया है जहाँ एक डॉक्टर, काम करने वाली बाई के जाल में फंस गया और फिर उसी बाई ने उससे 6.5 लाख रूपए लूट लिए

राजस्थान में हनीट्रेप (Honey Trap) का एक और मामला सामने आया है. बूंदी (Bundi) कोतवाली पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए जिला चिकित्सालय के डॉक्टर चिकित्सक को हनीट्रेप कर ब्लेकमेल कर रही महिला और उसके पति को एक लाख रुपये की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात यह है कि पकड़ी गई महिला डॉक्टर के यहां झाडू पौचा का काम करती थी. डॉक्टर के घर पर काम करते-करते ही उसने डॉक्टर को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. बाद में ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

कोतवाली प्रभारी सहदेवसिंह मीणा ने बताया कि पकड़ी गई महिला का नाम फोरंता बाई गुर्जर है. वह करीब डेढ़ साल पहले जिला चिकित्सालय में कार्यरत एक डॉक्टर के संपर्क में आई थी. महिला दबलाना थाना इलाके के अणदगंज गांव की रहने वाली है. उसके बाद आरोपी महिला ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए डॉक्टर से काम मांगा. इस पर डॉक्टर ने उसे अपने सरकारी आवास पर झाडू पौंछा का काम करने के लिए रख लिया.

महज 25 दिन तक ही झाडू पौंछा का काम किया था
महिला ने महज 25 दिन तक ही डॉक्टर के आवास पर झाडू पौंछा का काम किया. इस दौरान उसने डॉक्टर को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. उसके बाद महिला ने अपने पति के साथ मिलकर डॉक्टर को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. वह डॉक्टर से बार-बार रकम ऐंठने लगी. महिला के झांसे में आए डॉक्टर ने बदनामी के डर से उसके बैंक खाते में साढे 6 लाख की राशि डलवा दी. लेकिन उसके बाद भी आरोपी दंपति ने डॉक्टर से एक लाख रुपये और मांगे.

एक लाख रुपये की और मांग की
रुपये नहीं देने उसके खिलाफ महिला थाने में रेप का मामला दर्ज करवाकर फंसाने की धमकी दी. इससे परेशान होकर डॉक्टर ने अपने किसी शुभचिंतक साथी की सलाह पर कोतवाली थाने पंहुचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद कोतवाली पुलिस हरकत में आई. थानाप्रभारी सहदेवसिंह मीणा ने शनिवार को पुलिस जवानों के साथ सिविल ड्रेस में जाकर अपना जाल बिछाया. योजना के अनुसार वहां रुपये लेने के लिए दंपति को बुलाया गया.

दोनों को रकम लेने से पहले ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया
वहां आरोपी महिला फोरंता बाई अपने पति दुर्गालाल गुर्जर के साथ आई. वहां पुलिस ने दोनों को रकम लेने से पहले ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. बाद में पुलिस उनको कोतवाली लेकर गई. वहां उनके खिलाफ हनीट्रेप का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने दंपति से पूछताछ कर उनको गिरफ्तार कर लिया. रविवार को उन्हें न्यायाधीश के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. पुलिस डॉक्टर की ओर से उनके खाते में ट्रांसफर की गई राशि को बरामद करने का प्रयास कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *