Luminous 4kW Solar System: ल्यूमिनस कंपनी के सोलर प्रोडक्ट ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी और परफॉर्मेंस दे रहे है। कंपनी का 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम हर दिन 15 से 16 यूनिट तक पावर जेनरेट कर रहा है।
Luminous 4kW सोलर सिस्टम
Luminous कंपनी भारत के टॉप सोलर ब्रांड में से एक है, इनके द्वारा पॉवर और सोलर उपकरणों का निर्माण किया जाता है। इनके सोलर उपकरण के प्रयोग से बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते है, ल्युमिनस के सोलर पैनल टॉप क्वालिटी एवं परफ़ोर्मेंस के लिए जाने जाते हैं।
ल्युमिनस के सोलर पैनल से आप ऑनग्रिड एवं ऑफग्रिड प्रकार के सोलर सिस्टम स्थापित कर सकते हैं, सोलर पैनल में लगे PV सेल के द्वारा सौर ऊर्जा से बिजली बनाई जा सकती है। ल्युमिनस द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनो PERC और बाइफेशियल प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है।
सोलर पैनल की कीमत
उपभोक्ता अपनी जरूरत के अनुसार ऑफग्रिड, ऑनग्रिड एवं हाइब्रिड प्रकार के सोलर पैनल को लगा सकते हैं, 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम से आप बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम से हर दिन 16-20 यूनिट बिजली का उत्पादन किया जाता है।
सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर बैटरी, सोलर इंवर्टर, सोलर चार्ज कंट्रोलर और अन्य उपकरणों का प्रयोग किया जाता है, 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम में पालीक्रिस्टलाइन प्रकार के 335 वाट के 12 सोलर पैनल जोड़े जा सकते हैं, इनकी कुल कीमत 1.60 लाख रुपये तक का खर्चा आ सकता है।
मोनो PERC प्रकार के सोलर पैनल से अधिक बिजली का उत्पादन किया जाता है, सोलर सिस्टम में 540 वाट के 8 और 445 वाट के 10 सोलर पैनल जोड़े जाते हैं, सोलर पैनल को लगाने का खर्चा लगभग 2 लाख रुपये तक हो सकता है, 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगाने का कुल खर्चा 3.20 लाख रुपये तक हो सकता है।
यह भी पढ़े:- घर और बिजनेस में सोलर सिस्टम लगाने के फायदे जानें
सोलर इन्वर्टर और बैटरी की कीमत
सोलर सिस्टम को डीसी से एसी में बदलने के लिए इंवर्टर का प्रयोग किया जाता है, ल्युमिनस के सोलर इंवर्टर की कीमत 1.05 लाख रुपये तक हो सकती है, सोलर सिस्टम में पावर बैकअप के लिए अपनी जरूरत के अनुसार सोलर बैटरी लगाई जा सकती है। इनके खर्चे एवं प्रकार के अनुसार ही सोलर सिस्टम का खर्चा निर्धारित किया जा सकता है।
पालीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर सिस्टम में 150 Ah की 4 बैटरी जोड़ी जाती है, इसमें 80 हजार रुपये की बैटरी लग सकती है, मोनो PERC सोलर पैनल में 200 Ah की 4 बैटरी जोड़ी जाती है। इनकी कीमत लगभग 1.20 लाख रुपये तक हो सकती है।