दोस्तों अगर आप 7-सीटर एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो hyundai जल्द ही भारत में अल्काजर का फेसलिफ्टेड वर्जन लॉन्च करने वाली है. ये तीन-रो वाली Creta पर आधारित एसयूवी पहले से भी ज्यादा दमदार लुक और नए फीचर्स के साथ धूम मचाने के लिए तैयार है. हालांकि, इंजन वही रहने वाला है, लेकिन डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेंगे.
हाल ही में ली गई स्पाई पिक्चर्स से गाड़ी के फ्रंट लुक की झलक मिल गई है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये नया अल्काजर कितना शानदार होने वाला है, आइये जानते है डिटेल्स
एकदम नया अवतार
नया अल्काजर Creta से बिल्कुल अलग नजर आने वाला है. नई डिज़ाइन में सबसे खास बात है रिडिजाइन किए गए एलईडी डीआरएलएस, जो एक कनेक्टिंग लाइट बार के साथ आएंगे. इसके अलावा, रेक्टेंगुलर शेप की स्प्लिट एलईडी हेडलैंप्स, चौड़ा ग्रिल जिसमें हॉरिजॉन्टल स्लैट्स हैं और रिवाइज्ड बंपर गाड़ी को एक दमदार लुक देते हैं.
अलॉय व्हील्स और रियर प्रोफाइल
नए अल्काजर में स्वर्ल पैटर्न वाले डुअल-टोन अलॉय व्हील्स लगाए जाएंगे, जो न सिर्फ गाड़ी के स्टांस को बेहतर बनाएंगे बल्कि इसे एक स्पोर्टी टच भी देंगे. वहीं पीछे की तरफ भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जैसे कि कनेक्टेड फीचर के साथ ट्वीक्ड एलईडी टेललाइट्स.
अत्याधुनिक फीचर्स
अब बात करते हैं फीचर्स की. नया अल्काजर फीचर्स के मामले में भी किसी से पीछे नहीं रहेगा. इसमें 10.25 इंच के ट्विन डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए. इसके अलावा, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.
पावरफुल इंजन
हालांकि, इंजन के मामले में शायद ही कोई बदलाव हो. नई अल्काजर में भी वही 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जाने की उम्मीद है जो मौजूदा मॉडल में मिलते हैं. ट्रांसमिशन ऑप्शंस की बात करें तो इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और DCT गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है.
कब हो रही है लॉन्च?
अभी तक कंपनी ने लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि ये नया अल्काजर इसी साल के त्योहारी सीजन के आसपास लॉन्च हो सकता है. कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17 लाख रुपये के आसपास हो सकती है