जबलपुर। ट्रेन में जब बैठने के लिए जगह नहीं होती तो लोगों को खड़े होकर या दरवाजे पर लटक-कर यात्रा करते हुए देखा जाता रहा है।
कुछ साल पहले तक ऐसे भी वीडियो सामने आते थे, जहां लोग ट्रेन के ऊपर बैठकर यात्रा करते थे। इसी बीच जबलपुर में एक ऐसी घटना घटी, जिसने सभी लोगों को चौंका कर रख दिया। दरअसल, एक युवक जान हथेली पर ले ट्रेन के नीचे छिपकर यात्रा करते हुए पकड़ा गया।
पहिए पर बैठकर यात्रा कर रहा था शख्स
युवक को जबलपुर स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों ने बोगी ने नीचे व्हील के पास छिपा हुआ देखा और उसे बाहर निकाला। जब युवक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि रेल टिकट न खरीद पाने की वजह से वो ट्रेन के नीचे पहिए पर बैठ गया था। उसने लगभग 250 किलोमीटर की यात्रा की थी। वो पुणे-दानापुर ट्रेन के एस-फोर कोच के नीचे पहिए के पास बैठकर इटारसी से जबलपुर पहुंच गया।
रेल कर्मचारियों ने दिखाया सूझबूझ
बता दें कि जब जबलपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर रेल कर्मियों की दृष्टि डिब्बे के नीचे पहिए के पास छिपकर बैठे यात्री पर पड़ी। देखते ही रेल कर्मियों ने तुरंत वायरलेस से सूचना प्रसारित की। चालक ने तुरंत ट्रेन रोक दिया। उसके बाद कोच के नीचे छिपकर यात्रा कर रहे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया।