Viral Video: सास को पीटते हुए एक जालिम बहू का वीडियो वायरल हो रहा है. इसे देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. हैरानी की बात ये है कि, महिला अपनी सास को पति के सामने ही थप्पड़ से मार रही है. इस दौरान बूढ़ी महिला रो रही है. घरेलू हिंसा का ये वीडियो जो भी देख रहा है वह सन्न है. इस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर अपलोड किया गया है.
बहू ने सास को बेरहमी से पीटा
पिटाई के वायरल वीडियो (Viral Video) को Prof. Rahul नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है.
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, ‘घरेलू हिंसा महिलाओं द्वारा भी की जाती है। लेकिन पुरुषों की सुरक्षा के लिए कोई कानून नहीं है’. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि, एक महिला काफी गुस्से में है और अपनी पति से सास के लिए बोल रही है कि, ‘मार-मारकर भूत बना दूंगी’. महिला का कहना है कि, उसके पति ने उसे मारा है इसलिए वह उसकी मां को मार रही है. बूढ़ी महिला को बहू अपने पति के सामने ही थप्पड़ों से पीटना शुरु कर देती है. इस दौरान बूढ़ी महिला काफी रो रही है. ये घटना कब और कहां कि, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन ये वीडियो काफी विचलित कर देने वाला है.
Viral Video देख यूजर्स को आ रहा गुस्सा
बहू के द्वारा सास की पिटाई के वीडियो को Prof. Rahul नाम के एक्स अकाउंट पर 12 दिसंबर को अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर 92 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इसके साथ ही कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘कुछ भी कर लेना लड़कों शादी मत करना’. वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, ‘ऐसी को सही पीटा जाता है.’