आज के दौर में लोग अपनी नॉलेज में इजाफा करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. क्विज इनमें सबसे आधुनिक और कारगर तरीका है. इससे लोगों की जनरल नॉलेज मजबूत होती है, और उनका ऐसे प्रश्नों से सामना होता है, जो उनका सोच से परे होते हैं.
क्विज के प्रश्नों की खास बात ये होती है, इसके उत्तर अतरंगी होते हैं. हम आज आपसे ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी नॉलेज में इजाफा करेंगे.
सवाल 1 – बताइये पहिए का आविष्कार किस काल में हुआ ?
जवाब – नव पाषाण काल में हुआ था।
सवाल 2 – बताइये कौन से खाद्य पदार्थ में भरपूर विटामिन ए मौजूद होता है ?
जवाब – कॉड यकृत तेल मे
सवाल 3 – बताइये तानसेन किसके दरबार में संगीतज्ञ थे?
जवाब – अकबर के दरबार मे
सवाल 4 – बताइये हवाई जहाज के ब्लैक बाक्स का रंग क्या होता है ?
जवाब – नारंगी कलर का
सवाल 5 – बताइये ऐसी क्या चीज हमेशा गिरती पड़ती रहती है पर वो कभी टूटती नहीं है ?
जवाब – बारिश की बूंदे
सवाल 6 – बताइये चाय को हिंदी में क्या कहा जाता है ?
जवाब – दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी बोलते हैं।
सवाल 7 – भूकंप आने के समय कौन सी गैस निकलती है?
जवाब – भूकंप आने के समय रेडॉन गैस निकलती है.
सवाल 8- भारत का पहला डाकघर कहां खोला गया था?
जवाब – भारत का पहला डाकघर कोलकाता में खोला गया था.
सवाल 9 – मछलियां किसके द्वारा सांस लेती हैं?
जवाब – मछलियां गिल्स के द्वारा सांस लेती हैं.
सवाल 10 – भारत के किस राज्य में गधे की पूजा की जाती है?
जवाब – शीतलाष्टमी का दिन वो दिन है, जब राजस्थान में शीतला माता की पूजा होती है. शीतला माता की पूजा के साथ ही माता की सवारी यानि गधे की भी पूजा होती है.
सवाल 11 – टीवी का आविष्कार किसने किया था?
जवाब – टीवी का आविष्कार जे एल बेयर्ड ने किया था.
सवाल 12 – ऐसा कौन-सा जीव है, जो संबंध बनाने के तुरंत बाद मर जाता है?
जवाब – वैज्ञानिकों के अनुसार, नर मधुमक्खी एक ऐसा जीव है, जो मादा मधुमक्खी के साथ संबंध बनाते समय मर जाता है. बताया जाता है, कि ऐसा इस वजह से होता है, क्योंकि रानी मधुमक्खी से संबंध बनाते वक्त नर मधुमक्खी का लिंग मादा के अंदर ही फट जाता है, जिसके कारण उसकी मौत हो जाती है.
सवाल 13 – दुनिया का सबसे कम उम्र का सीरियल किलर कौन है?
जवाब – दुनिया के सबसे छोटे सीरियल किलर का नाम अमरजीत सदा है, जिसकी उम्र 8 साल थी. इस उम्र में उसने 3 बच्चों को कत्ल कर दिया था, जिसमें उसकी छोटी बहन भी शामिल थी.
सवाल 14 – काला झंडा किसका प्रतीक माना जाता है?
जवाब – काला झंडा विरोध का प्रतीक माना जाता है.
सवाल 15 – किस देश का हर नागरिक सैनिक है?
जवाब – इजराइल का हर नागरिक सैनिक है.
दोस्तों, अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो आप हमें फॉलो कीजिये और इस पोस्ट को लाइक जरूर कीजिये।