IAS Interview: IAS कैसे बनें? इंटरव्यू में भूलकर भी न करें ये गलतियां

IAS Interview: IAS कैसे बनें? इंटरव्यू में भूलकर भी न करें ये गलतियां

 

(IAS Interview, UPSC Exam). आमतौर पर कोचिंग सेंटर या एजुकेशनल यूट्यूब वीडियो (YouTube Video) में यह तो बताया जाता है कि क्या करके परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं. लेकिन शायद ही कोई यह बताता हो कि अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान किन गलतियों से बचना चाहिए. अगर आप यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) क्रैक करके आईएएस बनना चाहते हैं तो आपको अपनी कमजोरियां अच्छी तरह से पता होनी चाहिए (IAS Interview Mistakes)

यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) को तो देश की सबसे कठिन परीक्षा माना ही जाता है, इसका इंटरव्यू भी रेस में पीछे नहीं है. यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) पास कर पाना आसान नहीं होता है. सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के उम्मीदवारों से आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में काफी ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं. कई बार इनके जवाब दे पाना तो दूर की बात है, सवालों को समझ पाना भी काफी होता है. जानिए कुछ ऐसी गलतियां (Interview Mistakes), जिनसे यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान हर हाल में बचना चाहिए|

कब शुरू करें तैयारी?
यूपीएससी मेन परीक्षा (UPSC Mains Exam) का रिजल्ट जारी होने से पहले ही आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. अगर आप यूपीएससी मेन रिजल्ट (UPSC Result) घोषित होने का इंतजार करते रहेंगे तो बहुत देर हो जाएगी|

फंसा सकता है एक भी झूठ
कई उम्मीदवार यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में सवालों के जवाब देने में झूठ का सहारा लेने लगते हैं, जोकि बिल्कुल गलत है. कोई प्रश्न पर्सनल हो या टेक्निकल, उसके जवाब में हमेशा सच बोलें. अगर आपको किसी सवाल का जवाब नहीं आता है तो विनम्रता से यह बात भी बता दें|

करेंट अफेयर्स से न तोड़ें नाता
यूपीएससी मेन परीक्षा (UPSC Mains Exam) के बाद अगर आप रिलैक्स मोड में चले जाते हैं तो यह बहुत गलत है. यूपीएससी मेन परीक्षा और इंटरव्यू के बीच का समय काफी महत्वपूर्ण होता है. इस दौरान अखबारों, न्यूज चैनल व पत्रिकाओं पर नजर बनाकर रखें. कोई भी जरूरी खबर मिस न होने दें|इसे भी जरूर पढ़ें –

समय का रखें ख्याल
आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) के दौरान जवाब देने में हड़बड़ी न दिखाएं. अपना वक्त लें और कॉन्फिडेंस के साथ हर सवाल का जवाब दें. हालांकि इसका यह भी मतलब नहीं है कि आप एक ही सवाल पर अटके रह जाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *