
आज के समय में हर किसी के हाथ में फोन है और लोगों को जब भी कुछ गलत दिखता है या फिर कोई गलत करता है तो वो तुरंत ही उसका वीडियो बना लेते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपने भी ऐसे खूब सारे वीडियो देखे होंगे और आपने यह भी देखा होगा कि हर कुछ दिनों में ट्रेन के अंदर के वीडियो भी वायरल होते हैं। अभी कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक महिला AC कोच में बैठी हुई है और TTE उसे बिहार की सरकारी महिला शिक्षक बता रहा था। वीडियो का पूरा मामला टिकट दिखाने को था और महिला के टिकट नहीं था तो अंत में उसे वहां से उठकर जाना पड़ा। अब उसके बाद स्टेशन पर जो हंगामा हुआ, उसका भी वीडियो वायरल हो रहा है।
दूसरे वीडियो में क्या दिखा?
अब जो दूसरा वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि उस महिला ने अपने कुछ परिजनों को बुला लिया है और अब वहां इस बात को लेकर बहस हो रही है। महिला का पिता TTE से बोल रहा है कि उसकी लड़ाई तो उससे हुई थी न और वहीं लड़की बोलती है कि TTE उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा था और कहती है कि वो उस लड़की के साथ बदतमीजी कर रहा था। सब चिल्ला रहे हैं तो पूरा स्पष्ट नहीं पता चल पाता है कि कौन क्या बोल रहा है मगर अंदर में लड़की TTE को धमकी देती है कि अगर वो यहां आया तो वो उसका सिर काट देगी।
यहां देखें वायरल हो रहा वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ये बिहार की वही शिक्षिका है जो बिना टिकट एसी में सफर करती हुई, टीटी से बदतमीजी करने वाली। अब अपने पिता को साथ लेकर टीटी को धमकाने पहुंची है। ऐसी महिला को शिक्षक पद से तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए। जो खुद नियम तोड़े, वो बच्चों को क्या संस्कार देगी? बिना अनुशासन के शिक्षक, समाज के लिए कलंक।’ अब आपको पहला वाला वीडियो दिखाते हैं।
यहां देखें पहला वीडियो
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
-