सामान की डिलीवरी करो तो एकदम भाई जैसे करो वरना मत करो, आप भी देखें Video

पहले ऐसा होता था कि लोगों को जब भी कुछ अनोखा या अलग दिखता था तो वो नजारा बस उन तक ही रह जाता था मगर अब हर किसी के हाथ में फोन है और लोग इसका खूब इस्तेमाल करते हैं। लोगों को जैसे ही कुछ अतरंगी या फिर अनोखा दिखता है तो वो उसे रिकॉर्ड कर लेते हैं और फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट भी कर देते हैं। आप अगर सोशल मीडिया यूजर हैं तो फिर आप भी ऐसे खूब सारे अतरंगी वीडियो अपने फीड पर देखते ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

दूसरे लोगों की तरह आजकल आप भी ऑनलाइन चीजें तो कई बार मंगवाते ही होंगे और जब वो सामान लेकर कोई डिलीवरी बॉय आपके घर आता होगा तो आप देखते होंगे कि वो बाइक पर आया है। अधिकतर डिलीवरी बॉय बाइक पर ही सामान को डिलीवर करते हैं मगर वायरल वीडियो में कुछ अलग दिखा है। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बंदा घोड़े पर सामान डिलीवर करने के लिए निकला हुआ है। अब ऐसा तो आमतौर पर नहीं दिखता है और इसी वजह से किसी ने वीडियो बनाया और अब वो वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर roshanchadha02 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘बिना ट्रैफिक नियम के, कोई रेड लाइट नहीं, सिर्फ घोड़े की सवारी।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 62 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है मगर यह जानकारी नहीं दी गई है कि यह वीडियो कब का और कहां का है।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

-

Leave a Reply