title- एक रुपए का ये नोट बना सकता है आपको लखपति, घर बैठे खाते में आ जाएंगे 7 लाख
भारत की स्वतंत्रता से पहले ब्रिटिशों द्वारा ही नोट छापे जाते थे और अब इन पैसों की काफी कीमत हो गई है। 80 साल पहले ब्रिटिशों द्वारा एक रुपए का नोट जारी किया गया था। जिसकी कीमत आज के समय लाखों रुपए की है। इसलिए जिन लोगों के पास ये एक रुपए का नोट है। वो आसानी से घर बैठे लखपति बन सकते हैं।
इस नोट पर आरबीआई के गवर्नर जेडब्लू केली ने हस्ताक्षर किए थे। ये नोट कुछ सालों बाद बंद कर दिया गया था। वहीं ईबे की वेबसाइट में इस नोट की अब बोली लग रही है और आपको जानकर हैरानी होगी कि इस नोट के बदल आप सात लाख रुपए कमा सकते हैं। ईबे वेबसाइट के अनुसार इस नोट की कीमत सात लाख रूपए की है। यानी 1 रुपये का पुराना नोट आपको घर बैठे- बैठे मालामाल बना सकता है।
80 साल पुराने इस नोट के बाद नए 1 रुपए के नोट को साल 1966 में प्रिंट किया गया था। इस नोट की बोली भी ईबे में लग रही है और इसकी कीमत 45,000 रुपये हैं। दरअसल आज से 26 साल पहले भारत सरकार ने 1 रुपया का नोट बनाना बंद कर दिया था। लेकिन 2015 में इसे फिर से प्रिंट किया जाने लगा। उसके बाद 1 रुपया का नोट नए अवतार में नजर आया। लेकिन पुराने नोटों की अलग ही शान है।
इन नोटों के जरिए भी कमा सकते हैं पैसे
1 रुपए के नोटों के अलावा अन्य तरह के नोटों की भी बोली ऑनलाइन लग रही है और ये नोट भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ईबे पर बिक रहे हैं। यहां पर 1949, 1957, और 1964 में प्रिंट किए गए कई नोटों के लिए हजारों रुपए मिल रहे हैं। साल 1957 में प्रिंट किए गए नोट के लिए 15,000 रुपये मिल रहे हैं। साल 1968 में प्रिंट किए गए नोट के लिए 5,500 रुपये की बोली लगाई जा रही है। ये नोट ऐसा है जिस पर 786 अंक अंकित किया गया है।
नोटों के अलावा सिक्कों की बोलियां भी इस जगह लगती है और पुराने सिक्कों को बेचकर भी आप पैसे कमा करते हैं। इसलिए जिन लोगों के पास काफी पुराने सिक्के रखें हुए हैं। वो भी उनको बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
इस तरह से बचें
नोट बचने के लिए व इसे खरीदने के लिए आपको ईबे पर जाकर पंजीकरण करवाना होगा। उसके बाद अगर आप नोट बेचना चाहते हैं, तो उसकी फोटो अपलोड करनी होगी। फोटो अपलोड होने के बाद जो भी लोग आपसे ये नोट खरीदना चाहते हैं, सीधा संपर्क कर लेंगे।
इस प्लेटफॉर्म पर शिपिंग ज्यादातर मामलों में फ्री में की जाती है। हालांकि कुछ मामलों में 90 रुपये शुल्क लिया जाता है। इसके अलावा यहां पर केवल ऑनलाइन पेमेंट ही की जाती है। यानी किसी तरह के नगद भुगतान की व्यवस्था नहीं है।