अनजान नंबर से शादी का कार्ड आए तो क्लिक न करेंः अकाउंट हो जाएगा खाली, व्हाट्सएप पर कार्ड भेज रहे ठग

भोपाल। साइबर ठगी और धोखाधड़ी के नए नए मामले सामने आ रहे हैं। शातिर ठग लोगों को ठगने के लिए हर हथकंडे अपना रहे है। अब व्हाट्सएप पर शादी कार्ड भेजकर ठगी के नए तरीके अपना रहे है। यदि अनजान नंबर से शादी कार्ड आने और क्लिक करने पर आपका बैंक अकाउंटेट मिनटों में खाली हो जा रहा है। इसी कड़ी में एपीके फाइल (APK File) से सावधान हो जाइए,नहीं तो आपका अकाउंट खाली हो जाएगा।

दरअसल ठग व्हाट्सएप पर एपीके फाइल से शादी का कार्ड भेज रहे है। एपीके फाइल डाउनलोड करते ही मोबाइल हैक कर रहे है। ठगी के साथ आरोपी मोबाइल नंबर बंद करवाकर ई-सिम जारी करवा रहे हैं। ई-सिम जारी होते ही पीड़ित का बायोमेट्रिक तक ब्लॉक करवाया जा रहा है। पिछले 15 दिन में एपीके फाइल के जरिए ठगी की कई शिकायतें साइबर क्राइम पहुंची है। फोन हैक होते ही जालसाज मोबाइल कंपनी के ऐप पर जाकर ई सिम की रिक्वेस्ट करता है। सिम जारी होने के बाद फिजिकल सिम बंद हो जाती है। इसी से वॉलेट एक्टिव कर खाते से रकम निकाली जाती है। दूसरी सिम यूजर न ले सके इसलिए बायोमेट्रिक ब्लॉक कर दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *