Swapna Shashtra: हर इंसान सोते समय सपना देखता है. कभी कभार सपने इतने अच्छे लगते हैं कि अगर नींद खुल जाए तो पछतावा होने लगता है. लेकिन कभी इतना डरावना होता है कि इंसान डर के मारे नींद से उठ जाता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपना चाहे बुरा हो या अच्छा हर सपने का एक मतलब होता है, जो कि हमारी जीवन में आने वाले अच्छे और बुरे समय का संकेत देता है. ऐसे में अगर आपके सपने में ये चीजें नजर आती हैं तो यह भविष्य में होने वाली कुछ अनहोनी के बारे में बताते हैं. आपकी जिंदगी में कुछ बुरा होने वाला रहता है तभी इस तरह के सपने नजर आते हैं.
सपने में यात्रा देखना
अगर कोई इंसान सपने में किसी को यात्रा करते हुए देख रहा है तो यह बहुत ही अशुभ माना जाता है. ऐसे में व्यक्ति को सतर्क होने की जरूरत होती है. साथ ही कुछ दिनों के लिए नजदीकी यात्रा को टाल देना चाहिए.
मुंडन करवाते हुए दिखे सपना
अगर सपने में मुंडन करवाते समय को इंसान दिखे तो यह शुभ संकेत नहीं होता है. इस तरह के सपने देखने पर यह माना जाता है कि घर में किसी की मृत्यु होने वाली है.
सूख चुके फूलों की माला
अगर कोई व्यक्ति सपने में सूख चुके फूलों की माला देखे या किसी को सूखे फूलों की माला पहने हुए दिखे तो यह बहुत ही अपशकुन होता है. यह जीवन में होने वाली कुछ बड़ी अनहोनी के आने का संकेत देती है.
सफेद कपड़ा नजर आए
अगर किसी व्यक्ति के सपने में सफेद कपड़ा दिखे तो यह बहुत ही अपशकुन होता है. ऐसे में लोगों को रिश्ते को लेकर बहुत ही सावधान रहने की जरूरत होती है, क्योंकि यह किसी से वियोग का संकेत देता है.
सपने में दिखे कौआ
सपने में कौआ दिखना बहुत ही अशुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में कौआ दिखना किसी अनहोनी और अशुभ घटना की ओर इशारा करता है.