Ajab GazabBusinessIndiaTrendingViral

होना है मालामाल तो बाजार में गिरावट के बीच खरीद लें ये 14 धांसू स्टॉक्स

होना है मालामाल तो बाजार में गिरावट के बीच खरीद लें ये 14 धांसू स्टॉक्स
होना है मालामाल तो बाजार में गिरावट के बीच खरीद लें ये 14 धांसू स्टॉक्स

भारतीय कंपनियों के कमजोर नतीजे और विदेशी निवेशकों की ओर से जारी बिकवाली और जियोपॉलिटिकल टेंशन से अक्टूबर में भारी गिरावट देखने को मिली है. लेकिन इन सब के बीच घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने अपनी स्ट्रैटेज में बड़ा बदलाव किया है.

उन्होंने अब ब्लू-चिप शेयरों में निवेशक का आक्रमक रुख अपनाया है.

जेफ्फरीज ने अपने नोट में कहा जेफ इंडिया कवरेज में शामिल कई स्टॉक्स जून 2024 में आए लोकसभा चुनाव के नतीजों के समय से भी नीचे जा फिसले हैं और 30 फीसदी शेयर्स 2024 के हाई से 20 फीसदी से ज्यादा नीचे गिर चुके हैं. जेफ्फरीज के मुताबिक, दूसरी छमाही में सरकार की ओर से किए जाने वाले खर्च में बढ़ोतरी, और बेहतर वैल्यूएशन के चलते हालिया बाजार में गिरावट के बाद छोटी अवधि में तेजी लौटने की उम्मीद है.

14 स्टॉक्स जेफ्फरीज ने ढूंढ निकाले हैं जो निवेशक को शानदार रिटर्न देने का माद्दा रखते हैं. इस सूची में डिफेंस से लेकर एयरलाइंस, सरकारी और निजी बैंक और एफएमसीजी स्टॉक्स के नाम शामिल है.

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (HAL)

मल्टीबैगर सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स का जेफ्फरीज के 14 शेयरों की सूची में पहले नंबर पर है. एचएएल का शेयर फिलहाल 4087 रुपये पर है लेकिन इसी साल स्टॉक ने 5674 रुपये का हाई बनाया था और इस लेवल से स्टॉक में 28 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

कोल इंडिया
देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनी कोल इंडिया के शेयर में भी बड़ी गिरावट आई है. स्टॉक फिलहाल 409.75 पर कारोबार कर रहा है लेकिन 543.55 रुपये का हाई बना चुका है. स्टॉक अपने हाई से 25 फीसदी नीचे आ चुका है. जेफ्फरीज ने कोल इंडिया को अपने 14 शेयरों के बकेट में शामिल किया है.

. इंडिगो यानि इंटरग्लोब एविएशन
देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो का शेयर फिलहाल 3891.20 रुपये पर है जो 5035 रुपये का हाई बना चुका है. इंडिगो का शेयर अपने हाई से 23 फीसदी नीचे गिर चुका है. जेफ्फरीज ने इसे अपने बकेट में शामिल किया है.

गोदरेज कंज्यूमर
गोदरेज कंज्यूमर के स्टॉक को भी जेफ्फरीज ने अपने 14 शेयरों के बकेट में शामिल किया है. जीसीपीएल का शेयर 1175 रुपये पर फिलहाल है और स्टॉक 1541.85 रुपये का हाई बना चुका है. फिलहाल गोदरेज कंज्यूमर का शेयर अपने हाई से 24 फीसदी नीचे गिर चुका है.

पंजाब नेशनल बैंक
जेफ्फरीज ने निवेशकों के पीएनबी (Punjab National Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है. पीएमपी का शेयर 99.49 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और 142.90 रुपये का हाई बना चुका है. अपने हाई से पीएनबी का शेयर 30 फीसदी गिर चुका है. जेफ्फरीज ने 135 रुपये स्टॉक का टारगेट प्राइस दिया है.

मैक्रोटेक डेवलपर्स
रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स का शेयर 1222.15 रुपये पर फिलहाल है और 1649.95 रुपये के हाई से काफी नीचे आ चुका है. जेफ्फरीज के मुताबिक स्टॉक में एंट्री लेने का सही समय है.

चोलामंडलम फाइनेंस
जेफफरीज ने अपने स्टॉक्स के बकेट में चोलामंडलम फाइनेंस (Cholamandalam Finance) के शेयर को भी शामिल किया है जो 1573.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है. स्टॉक 2154.95 रुपये का हाई बना चुका है और इस लेवल से शेयर करीब 27 फीसदी तक नीचे फिसल चुका है.

डाबर इंडिया
जेफ्फरीज ने अपने स्टॉक्स की सूची में डाबर इंडिया को भी शामिल किया है जो फिलहाल 508 रुपये पर कारोबार कर रहा है. स्टॉक अपने हाई 672 रुपये से 24.40 फीसदी नीचे फिसल चुका है जो निवेशकों को निवेश का मौका दे रहा है.

. जीएमआर एयरपोर्ट्स
जेफ्फरीज ने अपने स्टॉक्स के बकेट में जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयर को भी शामिल किया है. जीएमआर एयरपोर्ट्स फिलहाल 76.81 रुपये पर है और 103.75 रुपये का हाई बना चुका है. स्टॉक अपने हाई से 26 फीसदी तक नीचे लुढ़क चुका है.

सुप्रीम इंडस्ट्रीज
जेफ्फरीज ने अपने बकेट में सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर को शामिल किया है जो फिलहाल 4543.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है. स्टॉक अपने 6560 रुपये के हाई से करीब 31 फीसदी नीचे फिसल चुका है. जेफ्फरीज ने 6450 रुपये के टारगेट के साथ स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है.

. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का स्टॉक भी जेफ्फरीज की सूची में शामिल है. फिलहाल शेयर 63.41 रुपये पर है और 92.45 रुपये का हाई बना चुका है. स्टॉक अपने हाई से 31.41 फीसदी नीचे फिसल चुका है. जेफ्फरीज ने 85 रुपये स्टॉक का टारगेट प्राइस दिया है.

केईआई इंडस्ट्रीज
वायर एंड केबल कंपनी केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries) के स्टॉक में बाजार में इस करेक्शन के दौरान गिरावट आई है और शेयर 3811.95 रुपये पर है और 5039.70 रुपये स्टॉक का लाइफटाइम हाई है. स्टॉक अपने हाई से 24.36 फीसदी नीचे आ चुका है.

. महानगर गैस
गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी महानागर गैस के स्टॉक को भी जेफ्फरीज ने अपने स्टॉक्स की सूची में डाला है. महानगर गैस 1312.65 रुपये पर है जो 1988 रुपये का हाई बना चुका है. अपने हाई से स्टॉक 34 फीसदी लुढ़क चुका है

होनासा कंज्यूमर
मामाअर्थ (Mamaearth) ब्रांड के नाम से ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडेक्ट्स बनाने वाली होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) के स्टॉक को भी जेफ्फरीज ने अपने स्टॉक के बकेट मे शामिल किया है. फिलहाल शेयर 371.55 रुपये पर है और 547 रुपये का हाई बना चुका है. अपने हाई से स्टॉक 32.17 फीसदी फिसल चुका है. जेफ्फरीज स्टॉक पर बुलिश है.

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply