हिमाचल में सिरफिरे आशिक ने कॉलेज छात्रा पर चाकू से किया हमला, वजह जानने लायक!


चम्बा. हिमाचल प्रदेश के चम्बा में 25 अक्तूबर की सुबह एक कॉलेज की छात्रा पर सिरफिरे आशिक ने हमला कर दिया. आरोपी ने छात्रा पर चाकू से वार किया. हालांकि, लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए लड़की की जान बचा ली. बाद में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, घायल युवती को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रहा है. बताया जा रहा है कि एकतरफा प्यार का यह मामला है. पंजाब का रहने वाला युवक सैलून में काम करता था और युवती को लंबे समय से परेशान कर रहा था.

आरोपी युवक पंचाब के अमृतसर का रहने वाला है और चंबा में सैलून में काम करता है. वह युवती पर शादी करने का दबाव बना रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी के हमले की वजह से चंबा कॉलेज में पढ़ने वाली युवती के गले में गहरा जख्म हुआ है. मेडिकल कॉलेज में ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने तुरंत सर्जरी कर युवती की जान बचा ली. डॉक्टरों के अनुसार, घाव लगभग आठ मिलीमीटर लंबा और ढाई मिलीमीटर गहरा था. फिलहाल युवती खतरे से बाहर है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

चंबा अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट आलम सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवती पर धारदार हथियार से हमला हुआ है. हमने तुरंत मेडिकल टीम को अलर्ट किया. युवती के पहुंचते ही ईएनटी स्पेशलिस्ट ने जांच की और गंभीर चोट को देखते हुए तत्काल ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन सफल रहा है और अब युवती पूरी तरह खतरे से बाहर है.

डीएसपी मयंक शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है. फोरेंसिक टीम को धर्मशाला से बुलाया गया है, जो मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा करेगी. हमले की मंशा और कारणों की जांच की जा रही है. आरोपी से पूछताछ जारी है और मामला दर्ज कर लिया गया है.

उधर, घटना के बाद चंबा शहर में दहशत और आक्रोश का माहौल है. लोग इस बात से स्तब्ध हैं कि दिनदहाड़े शहर के बीचोंबीच इस तरह की वारदात हो गई. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply