इस देश में सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन के साथ सोती है दुल्हन की मां, अगले दिन सबके सामने खोल देती है वो सारे राज…

इस देश में सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन के साथ सोती है दुल्हन की मां, अगले दिन सबके सामने खोल देती है वो सारे राज… (Himachali Khabar)  Bride Mother Sleep With Couple On First Night: दुनिया भर में शादी से जुड़ी अलग-अलग परंपराएं और रिवाज हैं लोग शादी के दौरान या बाद में कई तरह के रीति-रिवाजों को फॉलो करते हैं कहीं-कहीं तो ऐसी अजीब परम्पराएं निभाई जाती हैं जिनके बारे में सुनकर आपको यकीन नहीं होगा। दरअसल अफ्रीका के कुछ जनजातीय इलाकों में एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है। यहां शादी के पहले दिन यानि दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात पर दुल्हन की मां भी दामाद के साथ उसी कमरे में सोती है। यह परंपरा सुनने में भले ही चौंकाने वाली लगे लेकिन यह वहाँ की सांस्कृतिक पहचान का एक हिस्सा है।

दामाद और बेटी के साथ दुल्हन की मां भी सोती

शादी के बाद की पहली रात दुल्हन और दामाद को यह परंपरा उनके नए जीवन में मार्गदर्शन करती है। दुल्हन की मां इस दौरान दोनों के साथ अपने अनुभवों को साझा करती है और उन्हें जीवन के सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में बताती है। वह उन्हें आने वाले जीवन के बारे में कुछ टिप्स देती है। वह उन्हें यह भी बताती है कि दोनों अपने नए जीवन की शुरुआत समझदारी से करें।

खुल गया धनश्री वर्मा के ‘मिस्ट्री मैन’ का राज चहल से तलाक की खबरों के बीच भयंकर वायरल हो रहा है फोटो

लड़की की मां देती है टिप्स

अगर दुल्हन की मां उपस्थित नहीं हो तो किसी बुजुर्ग महिला को इस परंपरा को निभाने के लिए भेजा जाता है। इस दौरान वह न केवल कपल्स को जीवन के बारे में टिप्स देती है बल्कि अगले दिन उन्हें यह भी बताती है कि उनकी पहली रात कैसी रही। यह परंपरा उन जगहों पर प्रचलित है जहां पारंपरिक रूप से परिवार के सदस्य एक-दूसरे के जीवन के महत्वपूर्ण हिस्से में मार्गदर्शन देने का काम करते हैं।

टीवी इंडस्ट्री का वो पहला इंटिमेट सीन…जब खुद हीरोइन के पिता ने भी कर दिया था कॉल डायरेक्टर को मांगनी पड़ गई थी माफ़ी…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *