google-site-verification=9tzj7dAxEdRM8qPmxg3SoIfyZzFeqmq7ZMcWnKmlPIA
Monday, March 20, 2023
CricketIndia

IND vs AUS: रोहित शर्मा के लचर प्रदर्शन के बाद भी आकाश चोपड़ा ने किया कप्तान का बचाव, तारीफ में पढ दिये कसीदे


क्रिकेट न्यूज डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट को मेहमान टीम के रूप में नामित किया गया था। लगातार दो हार के बाद कंगारू टीम की यह पहली जीत थी। वहीं इस शर्मनाक हार के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा को भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस सीरीज में अब तक हिटमैन एक ही पारी में रन बनाने में सफल रहे हैं. कुछ समय पहले आकाश चोपड़ा ने अपनी टेस्ट ओपनिंग को लेकर कहा था कि यह बेवकूफी भरा फैसला था। लेकिन, तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद भी वह रोहित के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने इस बारे में क्या कहा आइए जानते हैं।

आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा पर यू-टर्न लिया

IND vs AUS: रोहित शर्मा के लचर प्रदर्शन के बाद भी आकाश चोपड़ा ने किया कप्तान का बचाव, तारीफ में पढ दिये कसीदे

कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हैं. जब से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के रूप में पदभार संभाला है, तब से वह संयमित होकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और लगातार टीम के लिए रन और स्कोर बना रहे हैं।

हालांकि, पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को पहले लगता था कि रोहित टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर फिट नहीं हैं। इस दौरान उन्होंने अपने बयान से बचते हुए रोहित शर्मा के नाम पर लोकगीत सुनाए। जियो सिनेमा के ऑल इंडिया रेडियो शो में इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

उन्होंने कहा, टेस्ट क्रिकेट का प्रारूप है, जो इसका डीएनए है, रोहित शर्मा थोड़ा जल्दी आक्रमण कर देते थे। वह थोड़ा खो जाता था और बल्ले से जल्दी प्रहार करता था, लेकिन अब वह अपना समय ले रहा है क्योंकि वह रक्षा में सहज हो गया है और अब अपने प्रवाह में है।

IND vs AUS: रोहित शर्मा के लचर प्रदर्शन के बाद भी आकाश चोपड़ा ने किया कप्तान का बचाव, तारीफ में पढ दिये कसीदे

टेस्ट में धमाका करते हैं रोहित शर्मा – आकाश चोपड़ा

रोहित शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मध्य क्रम के बल्लेबाज के रूप में की थी। लेकिन, बाद में इसे ओपनर के तौर पर इस्तेमाल किया जाने लगा। जिसमें ये एकदम फिट बैठते हैं. फिलहाल रोहित टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में ओपनिंग कर रहे हैं. आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि,

उन्होंने कहा, ‘रोहित के लिए चीजें बदल गई हैं, पहले वह मैच की परिस्थितियों को नहीं समझ पाता था। लेकिन अब रोहित ने इस फॉर्मेट पर विराम लगा दिया है और इसकी नस समझ चुके हैं.

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 47 मैचों की 80 पारियों में 46.8 की औसत से 3320 रन बनाए हैं. वहीं, उनके बल्ले से 9 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं।



himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply